भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

18 दिसंबर 2016

सोना चाँदी च्यवनप्राश के फ़ायदे | Sona Chandi Chyawanprash Benefits


च्यवनप्राश किसी परिचय का मोहताज नहीं है, सभी लोग इसके बारे में जानते हैं और अगर यूज़ नहीं भी किया हो तो कम से कम इसका नाम तो ज़रूर सुना होगा 

जैसा की आप जानते ही होंगे कि च्यवनप्राश का मेन इनग्रीडेंट ताज़ा आँवला होता है और इसके अलावा इसमें 50 तरह की जड़ी बूटियां भी मिलाई जाती हैं 

च्यवनप्राश बनाने की विधि के बारे में मैं एक विडियो में जानकारी दे चूका हूँ 

सोना चाँदी च्यवनप्राश में नार्मल च्यवनप्राश में पड़ने वाले घटकों के अलावा स्वर्ण भस्म और चाँदी का वर्क मिलाया जाता है जिसकी वजह से यह नार्मल च्यवनप्राश से ज़्यादा असरदार बन जाता है 


सोना चाँदी च्यवनप्राश के फ़ायदे - 

सोना चाँदी च्यवनप्राश एक बेहतरीन जनरल टॉनिक है जो शक्ति देता है और इम्युनिटी पॉवर को बढ़ाकर बीमारियों से बचाता है 

सोना या स्वर्ण भस्म मिला होने से यह पावरफुल बन जाता है और शरीर को मज़बूत बनाता है 

चाँदी जो है दिमाग को तेज़ बनाती है और दिमाग को ताक़त देती है, दिमाग को शांत बनाती है और कंसंट्रेशन में मदद करती है, मानसिक तनाव दूर करती है 

पढाई करने वाले बच्चों को अगर सोना चाँदी च्यवनप्राश खिलाया जाये तो उनका स्वस्थ ठीक होने के साथ साथ दिमाग भी तेज़ होता है 


यह बच्चों से लेकर बूढों तक सभी के लिए फायदेमंद है, खांसी और कफ़ की प्रॉब्लम में भी इस से फ़ायदा होता है 

शरीर को एक्टिव बनाता है और चुस्ती फुर्ती लाने में मदद करता है 

आँवला के गुणों से भरपूर होने के कारण बेहतरीन एंटी ऑक्सीडेंट है, पाचन शक्ति को ठीक करता है, हार्ट, ब्लड प्रेशर, लीवर, किडनी सभी के लिए फायदेमंद  है 

सोना चाँदी च्यवनप्राश को 1-1 चम्मच सुबह शाम ऐसी ही या दूध के साथ खाना चाहिए 

जाड़े के इस मौसम के सोना चाँदी च्यवनप्राश का इस्तेमाल कर आप कई बीमारीओं से बच सकते हैं 


तो दोस्तों, ये थी आज की जानकारी सोना चाँदी च्यवनप्राश के फ़ायदे के बारे में 

हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin