भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

19 दिसंबर 2016

Patanjali Ashwashila Capsule Benefits | पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के फ़ायदे


जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है अश्वशिला यानि अश्वगंधा और शिलाजीत दो नामों को मिक्स कर नया शब्द बना कर इसका नाम रखा गया है अश्वशिला

इसमें अश्वगंधा और शुद्ध शिलाजीत दोनों को बराबर मात्रा में मिलाकर बनाया गया है
अश्वशिला कैप्सूल के फ़ायदे वही होते हैं जो असगंध और शिलाजीत के होते हैं

तो आईये जानते हैं कि अश्वशिला कैप्सूल के क्या-क्या फ़ायदे हैं -

पुरुषों के यौन रोग जैसे शीघ्रपतन, इरेक्टाइल डिसफंक्शन, यौनेच्छा की कमी और स्वप्नदोष इत्यादि में फायदेमंद है

शरीर में बल की वृद्धि करता है और स्टैमिना बढ़ाता है

तनाव और थकावट को दूर करने में मदद करता है, नर्वस सिस्टम की कमज़ोरी को दूर कर मानसिक एकाग्रता लाता है

रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाकर शरीर को रोगों से बचाता है

जोड़ों का दर्द, कमर दर्द, गठिया, अर्थराइटिस में फायदेमंद है

असगंध शरीर में कैल्शियम की कमी को पूरा करता है, हड्डियों को मज़बूत बनाता है


असगंध के साथ शिलाजीत मिला होने से यह एंटी ऑक्सीडेंट का भी काम करता है, शिलाजीत एक नेचुरल टॉनिक है. शिलाजीत के बारे में डिटेल जानकारी आप हमारे चैनल पर या इस विडियो की डिस्क्रिप्शन में देख सकते हैं

खांसी, अस्थमा, अलर्जी और मूत्र रोगों में भी इसके इस्तेमाल से फ़ायदा होता है
महिलाएं भी सामान्य कमज़ोरी में इसका इस्तेमाल कर सकती हैं, सिर्फ़ प्रेगनेंसी में इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए

अधीक उम्र के लोगों और डायबिटीज के रोगियों को इसके इस्तेमाल से बहुत फ़ायदा होता है


कुल मिलाकर देखा जाये तो असगंध और शिलाजीत के मिश्रण से बना अश्वशिला कैप्सूल एक अच्छा कॉम्बिनेशन है जिसके इस्तेमाल से कई बीमारियों में फ़ायदा होता है

व्यस्क व्यक्ति इसे 1 से 2  कैप्सूल दूध या पानी से ले सकते हैं  खाना खाने के बाद रोज़ एक बार

इसे 1-1 कैप्सूल सुबह शाम भी लिया जा सकता है, अगर इसके इस्तेमाल से
Constipation की प्रॉब्लम हो तो रात में सोने से पहले त्रिफला चूर्ण लेना चाहिए

तो दोस्तों ये थी आज की जानकारी पतंजलि अश्वशिला कैप्सूल के फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में. इसे ऑनलाइन ख़रीदने के लिए यहाँ क्लिक करें या निचे दिए लिंक से खरीदें -

loading...
हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin