भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

03 दिसंबर 2016

दिव्य मुक्ता वटी के फ़ायदे | Divya Mukta Vati Benefits and Use



स्वामी रामदेव की दिव्य फार्मेसी की बनी मुक्ता वटी हाई ब्लड प्रेशर और इस से रिलेटेड रोगों के लिए बेहद असरदार दवा है 

तनाव और हाइपर टेंशन को दूर करने वाली जड़ी बूटियों के मिश्रण से इसे बनाया गया है इसमें सर्पगंधा, ब्रह्मी, शंखपुष्पी जैसी औषधियाँ मिली हुयी हैं 


आईये सबसे पहले एक नज़र डालते हैं इसके कम्पोजीशन पर - 

इसमें मिलाया गया है -

ब्रह्मी, शंखपुष्पी, बच, गावज़बाँ, ज्योतिषमति, गिलोय, असगंध, प्रवाल पिष्टी और मोती पिष्टी 

इसके साथ इसमें ब्रह्मी, शंखपुष्पी, गिलोय, सर्पगंधा, और जटामांसी की भावना भी दी गयी है 

इस तरह से यह दवा बहुत असरदार बन जाती है 

दिव्य मुक्ता वटी के फ़ायदे- 

मुक्ता वटी डिप्रेशन, चिंता, मानसिक तनाव, चिडचिडापन, नींद की कमी और हाई ब्लड प्रेशर में फ़ायदेमंद है 

जिन लोगों को तनाव और चिंता की वजह से BP बढ़ा रहता हो उनके लिए यह दवा बेहद असरदार  है 

हाई ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल करने के लिए यह एक बेहतरीन दवा है, इसका इस्तेमाल करने पर कोई दूसरी अंग्रेज़ी दवा लेने की ज़रूरत नहीं रहती है 

दिव्य मुक्ता वटी का डोज़-

ब्लड प्रेशर अगर 140 से 160 के बीच हो तो 1-1 गोली सुबह शाम लेना चाहिए दूध के साथ 

ब्लड प्रेशर अगर 160 से ऊपर हो तो 2-2 गोली सुबह शाम लेना चाहिए 

वैसे तो यह सेफ दवा है पर इसे लेने से नाक बंद होना, मुंह सुखना जैसे लक्षण किसी-किसी को दिखाई देते हैं 

अगर इसे दूध के साथ लिया जाये तो कोई प्रॉब्लम नहीं होती है 

तो दोस्तों, ये थी आज की जानकारी दिव्य मुक्ता वटी के बारे में जिसमे इस्तेमाल से आप ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल में रख सकते हैं. इसे ऑनलाइन खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें. अगर भारत में हैं तो निचे दिए लिंक से खरीदें - 






हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin