आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली कंपनी चरक फार्मा की निओ टेबलेट एक जानी मानी दवा है जिसका इस्तेमाल शीघ्रपतन, स्वप्नदोष और बच्चों के बिस्तर गिला करने की प्रॉब्लम को दूर करने के लिए किया जाता है
शीघ्रपतन या Premature Ejaculation की आयुर्वेदिक दवा चरक निओ का कम्पोजीशन क्या है आईये इस पर एक नज़र डालते हैं -
इसमें मिलाया गया है
शुद्ध कुचला, शुद्ध हींगुल, शुद्ध शिलाजीत, मुक्ता शुक्ति भस्म, वंग भस्म, लौह भस्म, मुलेठी, कौंच बीज और शतावर में प्याज़ का रस और भृंगराज की भावना देकर इसे बनाया गया है
अब आईये जानते हैं चरक निओ टेबलेट के फ़ायदे -
शीघ्रपतन के लिए असरदार आयुर्वेदिक दवा है, चिंता, अवसाद, मानसिक तनाव की वजह से होने वाले शीघ्रपतन के लिए बेहद प्रभावी दवा है
यह तनाव और स्ट्रेस को कम कर देती है
एंटी ऑक्सीडेंट है और नॉन हैबिट फार्मूला है
प्रजनन अंगों को ताक़त देता है, वीर्य गाढ़ा करता है और वीर्य दोष को दूर करता है
स्वप्नदोष में इसके इस्तेमाल से फ़ायदा होता है
छोटे बच्चे जो सोते हुवे बिस्तर गिला कर देते हैं, उनके लिए भी फायदेमंद है, मूत्र संस्थान की कमज़ोरी को दूर कर देता है
चरक निओ टेबलेट का डोज़-
1 से 2 टेबलेट तक सुबह शाम दूध या पानी के साथ लेना चाहिए, बच्चों को उनकी आयु के अनुसार कम मात्रा में देना चाहिए
यह सुरक्षित आयुर्वेदिक दवा है इसका इस्तेमाल लम्बे समय तक किया जा सकता है. ऑनलाइन ख़रीदें निचे दिए गए लिंक से -
loading...
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें