भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

30 नवंबर 2016

मुसली पाक के फ़ायदे | Musli Pak Ke Fayde


जैसा की नाम से ही पता चलता है मुसली पाक का मुख्य घटक सफ़ेद मुसली होती है
पुरुष यौन रोगों के लिए यह बेहतरीन दवाओं में से एक है. शीघ्रपतन, वीर्य विकार जैसे रोगों को दूर करने और वीर्य को गाढ़ा कर काम शक्ति बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक औषधि है
आईये सबसे पहले जान लेते हैं कि इसमें क्या-क्या मिलाया जाता है

सफ़ेद मुसली, घी, चीनी, सोंठ, मिर्च, पीपल, बड़ी इलायची, दालचीनी, तेजपत्ता, शतावर, चित्रकमूल, गोखुरू, अश्वगंधा, हर्रे, लॉन्ग, जायफल, जावित्री, खरेंटी बीज, कौंच बीज, सेमल का गोंद, बंशलोचन, और अकरकरा जैसी जड़ी-बूटियों के मिश्रण से इस दवा को बनाया जाता है

मुसली पाक के फ़ायदे-

पावरफुल जड़ी बूटियों के मिश्रण से बनी यह दवा देसी वियाग्रा की तरह काम करती है वो भी बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के

Sperm count को बढ़ाती है और इरेक्शन में मदद करती है

कामोद्दीपक है, शीघ्रपतन को दूर करती है और टाइमिंग को बढाती है

इसके इस्तेमाल से कमज़ोरी, भूख की कमी और खून की कमी दूर होती है

शरीर की ताक़त को बढाती है

खांसी और पुरानी बुखार में भी इस से फ़ायदा होता है

पौरुष शक्ति को बढ़ाकर प्रजनन क्षमता में सुधार करती है और स्वस्थ संतान प्राप्त करने में मदद करती है

मुसली पाक का डोज़-

6 से 12 ग्राम तक सुबह शाम गर्म दूध के साथ भोजन के बाद लेना चाहिए
लम्बे समय तक भी इसके इस्तेमाल से कोई प्रॉब्लम नहीं होती है

डाबर, बैद्यनाथ के अलावा पतंजलि का मुसली पाक भी प्रचलित है जो की हमारे देश में हर जगह मिल जाता है


दो दोस्तों, ये थी आज की जानकारी मुसली पाक के फ़ायदे के बारे में
इसका इस्तेमाल कीजिये और फ़ायदा लीजिये


loading...
हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin