भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

03 नवंबर 2016

हिमालया अबाना के फ़ायदे कोलेस्ट्रॉल और BP के लिए | Himalaya Abana Tablet Ke Fayde



अबाना टेबलेट हिमालया हर्बल की पोपुलर दवाओं में से एक है जो हार्ट के रोग को दूर करती है, हार्ट को मज़बूत बनाती है, कोलेस्ट्रॉल लेवल और BP को नार्मल करती है

कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर आज की बहुत ही कॉमन बीमारी हो गयी है


उनलोगों को ये सारी बीमारी हो जाती है या होने की सम्भावना होती है जो लोग शारीरिक श्रम नहीं करते, कंप्यूटर के सामने एयर कंडीशन में बैठे रहने का काम करते हों, मोटे हों, एक्सरसाइज नहीं करते हों, खान-पान पर कण्ट्रोल नहीं रखते हों



इसके अलावा कई और दुसरे कारण भी होते हैं

गल्फ कंट्री में काम करने वाले हमारे देश के लोग और पडोसी देशों के लोगों में कोलेस्ट्रॉल और ब्लड प्रेशर की प्रॉब्लम बहुत ज़्यादा देखी जा रही है


और बेचारे इन प्रवासी लोगों को BP और कोलेस्ट्रॉल का परमानेंट रोगी बना देने में अंग्रेज़ी दवाओं को बड़ा हाथ होता है

अगर आपको BP या कोलेस्ट्रॉल की प्रॉब्लम हो और कार्डियोलॉजिस्ट के पास आप जाईये तो आपको लाइफ टाइम दवा खाने के लिए बताएँगे और भी कुछ बातें हैं जो मैं यहाँ नहीं बता सकता


कोलेस्ट्रॉल, ब्लड प्रेशर और हार्ट की बीमारी के लिए हिमालया अबाना टेबलेट बेहतरीन असरदार दवा है जो सारी प्रॉब्लम को दूर कर देती है वो भी बिना किसी साइड इफ़ेक्ट के


अगर आपका कोलेस्ट्रॉल बढ़ा हुवा हो, ब्लड प्रेशर बढ़ा हुवा हो या फिर हार्ट की कमज़ोरी या कोई प्रॉब्लम हो तो हिमालया अबाना आपके लिए बहुत ही फायदेमंद दवा हो सकती है



हिमालया अबाना असरदार जड़ी-बूटी और मिनरल्स से बनी हुयी हर्बल दवा है, तो आईये जानते हैं कि इसमें कौन कौन से जड़ी बूटी और मिनरल्स का मिश्रण है -


इसमें यह सारी जड़ी बूटियां, भस्म और मिनरल्स मिलाये गए हैं

शुद्ध गुगुल

शुद्ध शिलाजीत

मंडूकपर्णी

शंखपुष्पी

तुलसी

जटामांसी

पिप्पली

यवानी

सोंठ

नागपाषाण भस्म

शंख भस्म

मकरध्वज

मोथा

बच

विडंग

लौंग

ज्योतिष्मती

चन्दन

इलायची

सौंफ

सतापत्रिका

तेजपात

केशर

अभ्रक भस्म

मुक्ता पिष्टी

अकीक पिष्टी

व्योमाषा पिष्टी

माणिक्य पिष्टी और

प्रवाल पिष्टी


इसके अलावा इसमें कई जड़ी बूटी की भावना दी गयी है, मतलब इन जड़ी-बूटियों का Extract मिलाया गया है जैसे -

अर्जुन की छाल, असगंध, बद्रंज बोया, दशमूल, गुरीच, आँवला, हर्रे, भृंगराज, यष्टि मधु, शतावर और पुनर्नवा


इन सारी जड़ी बूटियों, मिनरल्स और भस्मों के मिश्रण से यह दवा बेहद असरदार बन जाती है

आईये अब जानते हैं हिमालया अबाना टेबलेट के फ़ायदे के बारे में - 

यह एक बेहतरीन हर्बल Cardio protective दवा है

ब्लड के एब्नार्मल Lipid Level यानि Dyslipidemia और Hyperlipidemia को ठीक करता है


हाई कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है और इसे नार्मल करता है
Bad Cholesterol या LDL को कम करता है और Good Cholesterol यानि HDL को इम्प्रूव करता है

बढ़े हुवे Triglycerides लेवल को कम कर नार्मल करता है


हाई ब्लड प्रेशर को कम कर नार्मल करता है, हाई ब्लड प्रेशर के लिए यह एक बेहतरीन दवा है 


यह ब्लड Circulation को नार्मल करता है

हाई BP के रोगी अगर इसका इस्तेमाल करेंगे तो दूसरी कोई अंग्रेज़ी दवा लेने की ज़रूरत नहीं रहेगी, यह नेचुरल तरीके से BP को कण्ट्रोल करता है

BP कम करने की आप जो भी अंग्रेज़ी दवा लेते होंगे उसका साइड इफ़ेक्ट आपको पता ही होगा जबकि हिमालया अबाना का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है

यह BP को सिर्फ़ कण्ट्रोल ही नहीं करता बल्कि हाई BP के कारणों को जड़ से मिटा देता है


हिमालया अबाना हार्ट की प्रॉब्लम के लिए भी बेहतरीन दवा है, ह्रदय की धमनियों और ह्रदय की दीवार को मजबूत बनाता है

हार्ट की कमज़ोरी की वजह से होने वाली घबराहट और चिंता को दूर करता है

जिन लोगों को हार्ट की बीमारी होने का खतरा हो या हार्ट अटैक होने की सम्भावना हो उनके लिए भी असरदार दवा है


यह BP, कोलेस्ट्रॉल और Hypertension के लिए हर्बल Supplement डाइट की तरह भी काम करता है

उनलोगों के लिए भी फायदेमंद है जिनको ज़्यादा तनाव और चिंता रहती हो, धुम्रपान करते हों, मोटे हों और फैटी फ़ूड का ज़्यादा इस्तेमाल करते हों

हिमालया अबाना टेबलेट का डोज़-

2 टेबलेट दिन में दो से तीन बार तक हल्के गर्म पानी से लेना चाहिए
जब BP और कोलेस्ट्रॉल नार्मल हो जाये तो 1-1 टेबलेट सुबह शाम लेना चाहिए


यह पूरी तरह से सुरक्षित आयुर्वेदिक दवा है इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है, फिर भी आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह से इसका इस्तेमाल करना चाहिए.


इसका इस्तेमाल करते हुवे कुछ परहेज़ भी करना चाहिए तब ही जल्दी फ़ायदा होता है जैसे - स्मोकिंग और अल्कोहल का इस्तेमाल न करें, ज़्यादा तेल वाले और फ्राइड फ़ूड न खाएं, सॉफ्ट ड्रिंक का इस्तेमाल न करें


तो दोस्तों ये थी जानकारी हिमालया हर्बल की अबाना टेबलेट के बारे में. घर बैठे ऑनलाइन ख़रीदें निचे दिए गए लिंक से - 


     

Watch here with English subtitle 

हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin