तुलसी को किसी इंट्रोडक्शन की ज़रूरत नहीं है हम सभी लोग इसे जानते हैं हिन्दू धर्म में इसका धार्मिक महत्त्व भी है इसीलिए इसकी पूजा की जाती है
हल्की खुशबु वाला यह पौधा जानी-मानी औषधि भी है जिसका इस्तेमाल कई बीमारियों में किया जाता है. सर्दी-खांसी से लेकर कई बड़ी और भयंकर बीमारियों में भी एक कारगर औषधि है
तुलसी को घर के आंगन या बालकोनी में लगाने की परम्परा रही है, तुलसी के पौधे से घर का वातावरण शुद्ध रहता है और आस पास बैक्टीरिया नहीं पनपते
और साथ ही ज़रूरत पड़ने आप इसका इस्तेमाल कर बीमारियों में फ़ायदा भी ले सकते हैं, तो तुलसी का पौधा घर के आंगन या बालकोनी में ज़रूर लगाइए
आयुर्वेद में तुलसी के पौधे का हर भाग का प्रयोग किया जाता है जैसे जड़, पत्ते, बीज और शाखाएं
आयुर्वेद मतानुसार यह कफ़, पित्त दूर करने वाला त्रिदोषनाशक है
इसके शाखा से बनी माला को भी लोग पहनते हैं, इसके जड़, पत्ते और बीजों का इस्तेमाल दवाओं में होता है
तुलसी जिसे अंग्रेज़ी में Basil कहते हैं इसका वैज्ञानिक नाम Ocimum sanctum है
यह मुख्यतः 2 तरह की होती है सफ़ेद तुलसी और काली तुलसी
सफ़ेद तुलसी के पत्ते हलके हरे रंग के होते हैं जबकि काली तुलसी के पत्ते डीप ग्रीन कलर के और इसकी शाखाएं पर्पल कलर की होती हैं
यौन रोगों के लिए तुलसी के बीजों का इस्तेमाल किया जाता है तो आईये जानते हैं कि तुलसी के क्या क्या फ़ायदे हैं -
पुरुषों के रोग जैसे शीघ्रपतन, Erectile Dysfunction, नपुंसकता और शारीरिक कमज़ोरी में तुलसी के बीज का पाउडर बना कर लेने से बहुत फ़ायदा होता है
इसके लिए 100 ग्राम तुलसी के बीज का पाउडर बना लें और इसमें 50 ग्राम पीसी हुयी मिश्री मिलाकर रख लें
इस चूर्ण को 1 चम्मच खाकर मिश्री मिला हुवा दूध पीना चाहिए, कुछ ही दिनों में आप इसका चमत्कारी प्रभाव देख सकते हैं
महिलाओं के पीरियड्स की प्रॉब्लम में भी तुलसी के बीजों से फ़ायदा होता है, Irregular period में इसके बीजों का चूर्ण बनाकर इस्तेमाल करना चाहिए
सर्दी-खांसी, जुकाम और बुखार होने पर तुलसी के पत्तों को अदरक और काली मिर्च के साथ उबाल कर चाय की तरह पिने से फ़ायदा होता है. यह कफ़ को पतला कर निकाल देता है
तुलसी के पत्तों का रस निकालकर उसमे बराबर मात्रा में निम्बू का रस मिलाकर इसे चेहरे पर लगाने से कील मुहांसे दूर होते हैं, चेहरे की झाइयाँ ठीक होती हैं और चेहरे पर निखार आता है
सांस की बदबू को दूर करने में भी तुलसी के पत्ते काफी फायदेमंद होते हैं और नेचुरल होने की वजह से इसका कोई साइडइफेक्ट भी नहीं होता है. अगर आपके मुंह से बदबू आ रही हो तो तुलसी के कुछ पत्तों को चबा लें. ऐसा करने से दुर्गंध चली जाती है
दस्त होने पर भी तुलसी के पत्तों से फ़ायदा होता है, तुलसी के पत्तों को जीरा के साथ पिस कर चटनी की तरह चाटने से दस्त रुक जाता है
तुलसी में एंटी बायोटिक गुण होते हैं चोट लगने पर इसके पत्तों को पीसकर लगाना चाहिए
तुलसी बीज ऑनलाइन ख़रीदें
तो दोस्तों, ये थे तुलसी के कुछ घरेलु प्रयोग जिसके इस्तेमाल से कई बीमारियों में फ़ायदा होता है
Watch here with English subtitle
loading...
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें