आज की बिज़ी लाइफ़ स्टाइल और खान-पान के आधुनिक तरीके और प्रदुषण की वजह से पुरुषों में शुक्राणुओं की संख्या कम होना (Low Sperm Count) और शुक्राणुओं की क्रियाशीलता कम होना आम बीमारी हो गयी है जिसकी वजह से महिलाओं को गर्भधारण नहीं हो पाता और पुरुष पिता नहीं बन पाते
इसे भी पढ़ें - शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने और शीघ्रपतन दूर करने की आयुर्वेदिक दवा चरक एडीज़ोया कैप्सूल
Sperm count कम होने का आयुर्वेद में सफल ईलाज है, आयुर्वेदिक दवाओं के इस्तेमाल से शुक्राणुओं की संख्या बढ़ जाती है, शुक्राणु स्वस्थ हो जाते हैं और वीर्य के सारे विकार दूर हो जाते हैं
इन सभी बातों को ध्यान में रख कर हिमालया हर्बल ने Speman नाम की दवा बनायीं है जो अल्पशुक्रानुता यानि Oligospermia और Infertility के लिए बहुत ही असरदार है
हिमालया Speman में जिन जड़ी बूटीयों और मिनरल्स का मिश्रण है,
आईये इस पर एक नज़र डाल लेते हैं -
हिमालया Speman में इन जड़ी बूटियों का पाउडर मिलाया गया है
सालब मिश्री (Orchis mascula)- पुरुषों के लिए बेहतरीन दवा है, शक्ति देने वाली, सेक्स इच्छा बढ़ाने वाली औषधि है जो वीर्य और शुक्राणुओं की संख्या को बढ़ाती है
कोकिलाक्ष (Asteracantha longifolia)- इसे आम बोल चाल में तालमखाना कहते हैं, यह यौन शक्ति बढ़ाने और वीर्य विकार दूर करने की बेहतरीन दवा है. यह एक तरह का कंटीला पौधा है जो पानी वाली जगह पर उगता है
वन्य काहू (Lactuca serriola)- यौन शक्ति बढ़ाने वाली, वीर्य विकार दूर करने वाली पुरुष रोगों के लिए बेहतरीन दवा है
कपिकच्छू (Mucuna pruiens) - यह भी सीमेन प्रॉब्लम को दूर करती है और यौनेक्षा बढाती है. इसका बहुत ही प्रचलित नाम कौंच बीज है जो कि सेक्स पॉवर को बढ़ाने वाली बेहतरीन दवाओं में से एक है
स्वर्ण वंग (Swarn vang)- ऐसा खनिज है जो सोने की तरह चमक लिए होता है, वीर्य विकार दूर करता है, सेक्स पॉवर बढ़ाता है और सेक्स हॉर्मोन को बैलेंस करता है. पुरुष रोगों में इस्तेमाल की जाने वाली बेहतरीन दवा है
और इसमें कुछ जड़ी बूटियों की भावना दी गयी है मतलब इन जड़ी बूटियों का Extract मिलाया गया है जैसे -
वृद्धदारू (Argyreia speciosa) - पुरुष रोगों और के लिए इस्तेमाल की जाने वाली दवा है
गोखरू (Tribulus terrestris)- यौन शक्ति बढ़ाता है और मूत्र संस्थान के रोगों को दूर करता है, पेशाब साफ़ लाता है और शुक्राणुओं की एक्टिविटी को बढ़ाता है
जीवंती (Leptadenia reticulata)- इम्युनिटी बढ़ाने वाली बेहतरीन एंटी ऑक्सीडेंट है
शैल्यम (Parmelia perlata)- इसका इस्तेमाल मसाले में भी किया जाता है, इसे स्टोन फ्लावर, पत्थर के फूल और छड़ीला के नाम से भी जाना जाता है, पुरुषों के लिए बहुत ही फ़ायदेमंद है और सेक्स पॉवर इम्प्रूव करता है
इन सारी जड़ी-बूटियों और खनिज के मिश्रण से हिमालया Speman बहुत ही असरदार दवा बन जाती है
आईये अब जानते हैं हिमालया Speman के फ़ायदे के बारे में -
इसके इस्तेमाल से पुरुषों में शुक्राणुजनन क्षमता बढ़ जाती है जिसे अंग्रेज़ी में Spermatogenesis कहते हैं
इसमें मिलने वाली नेचुरल जड़ी बूटियों की वजह से अल्प शुक्राणुता मतलब वीर्य में शुक्राणुओं की संख्या की कमी को ठीक कर देता है, इस से पुरुषों में Testosteron में सुधार कर Sperm count को बढ़ा देता है
इसके इस्तेमाल से शुक्राणुओं की गुणवत्ता में भी सुधार होता है
यह बेहतरीन एंटी ऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है और फ्री रेडिकल डैमेज से बचाता है
हिमालया स्पेमैन सेक्सुअल परफॉरमेंस को बढ़ाता है, सेक्स इच्छा जगाने वाला बेहतरीन कामोद्दीपक है
अल्प शुक्राणुता यानि Oligospermia और Infertility के लिए इस्तेमाल की जाने वाली बेहतरीन दवा है
हिमालया स्पेमैन का डोज़-
2 टेबलेट दिन में दो बार लेना चाहिए
यह बिल्कुल सेफ़ दवा है इसके इस्तेमाल से किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है. इसका इस्तेमाल लम्बे समय तक किया जा सकता है
जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि हिमालया हर्बल की दवाएं हर जगह मिल जाती हैं. इसे आयुर्वेदिक मेडिकल या फार्मेसी से ले सकते हैं या फिर इसे आप ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं कई सारी ई कॉमर्स वेबसाइट पर इसे बेचा जाता है. निचे दिए लिंक से ऑनलाइन ख़रीदें-
तो दोस्तों, ये थी Sperm count को बढ़ाने और Oligospermia को ठीक करने की हिमालया हर्बल की आयुर्वेदिक दवा स्पेमैन के फ़ायदे और इस्तेमाल की जानकारी
Watch here with English subtitle
loading...
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें