भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

18 अक्टूबर 2016

Himalaya Lukol review | ल्यूकोरिया या सफ़ेद पानी की हर्बल दवा हिमालया लुकोल के फ़ायदे और इस्तेमाल | Leucorrhea ya safed pani ki herbal dava Himalya lukol



आज मैं बता रहा हूँ महिलाओं की बीमारी ल्यूकोरिया या सफ़ेद पानी की हर्बल दवा हिमालया लुकोल के फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में 

वैसे तो मैंने आलरेडी ल्यूकोरिया के लिए दो बेहतरीन नुस्खे अपने चैनल पर बता चूका हैं पर कई सारे मेल और कमेंट के ज़रिये लोगों ने रिक्वेस्ट किया है कि कोई ऐसी बनी बनाई दवा बताएं जो इस बीमारी को ठीक कर दे और वह दवा हर जगह आसानी से मिल जाये. क्योंकि सभी के लिए जड़ी-बूटी लाकर ख़ुद से दवा बनाना आसान काम नहीं है 

जैसा कि आप सभी जानते हैं ल्यूकोरिया को आम बोल चाल में सफ़ेद पानी आना कहते हैं, इसे white डिस्चार्ज और आयुर्वेद में श्वेत प्रदर कहा जाता है 

ल्यूकोरिया महिलाओं की एक कॉमन बीमारी हो गयी है. जिस औरत को यह बीमारी हो जाती है उस औरत का स्वास्थ गिर जाता है, चेहरे की रौनक कमने लगती है, कमर दर्द, हल्का बुखार होना, कोई भी काम करने में मन नहीं लगता है, थकावट रहती है 

ल्यूकोरिया होने पर सिर्फ़ सफ़ेद डिस्चार्ज ही नहीं होता बल्कि यह पिला और हलके हरे हरे रंग का भी हो सकता है. यह बहुत ज़्यादा भी हो सकता है और इसमें बदबू आ सकती है, irritation होती है, खुजली होती है, दर्द होता है और vaginal tissue में inflammation भी हो सकता है. इन्फेक्शन हो जाने पर ये सब लक्षण दीखते हैं 


इन सारे लक्षण और इसके कारण को ध्यान में रखकर हिमालया हर्बल ने लुकोल नाम की दवा बनायी है जो ल्यूकोरिया को जड़ से दूर कर महिलाओं के हेल्थ को ठीक कर देता है 

हिमालया लुकोल में इन्फेक्शन को दूर करने, सुजन को कम करने, दर्द दूर करने और ऐंठन को कम करने के गुण हैं

हिमालया लुकोल का टेबलेट और सिरप भी कंपनी ने बनाया है इसमें 23 तरह की पॉवरफुल जड़ी बूटी और मिनरल्स का मिश्रण है जो इसे बेहद असरदार बनाता है 

तो आईये एक नज़र डालते हैं इसके कॉम्बिनेशन पर-

इसमें पड़ने वाले घटक हैं 

धातकी - यह विटामिन बी कॉम्लेक्स की तरह काम करता है 
कोकिलाक्षा - प्रजनन अंगों के लिए उपयोगी है 
शतावरी - कमज़ोरी दूर कर महिलाओं को अन्दर से शक्ति देता है 
सर्पगंधा- तनाव दूर करता है 
पुनर्नवा- inflammation कम करता है 
वसाका - टॉनिक एंड कफ़ दूर करता है 
सुपारी - महिला स्वास्थ के लिए फायदेमंद  है 
जातिफल - संकोचक का काम करता है 
इलायची - नेचुरल antacid है 
नागकेशर - स्त्रियों के लिए बेहतरीन टॉनिक की तरह काम करता है, गर्भाशय की प्रॉब्लम को दूर करता है 
जीरा- पाचन शक्ति को ठीक करता है 
चन्दन - इन्फेक्शन को दूर करता है और जलन कम करता है 
शिलाजीत- पावरफुल टॉनिक की तरह काम करता है 
प्रवाल भस्म - कैल्शियम की कमी को दूर कर हड्डियों को मजबूत बनाता है 
बिल्व- ग्राही और ताज़गी देता है 
सोंठ - दर्द कम करता है और digestion सुधारता है 
त्रिफला- इम्युनिटी बूस्टर और नेचुरल एंटी बायोटिक 
काली मिर्च- दर्द दूर कर पाचन ठीक करती है 
इन्द्रजौ - दर्द और वात विकार दूर करता है 
गुगुल - दर्द निवारक, एंटी inflammatory नेचुरल एंटी बायोटिक 
लौह भस्म- आयरन की कमी को दूर करता है, खून बढ़ाता है 
त्रिवंग भस्म - बेहतरीन टॉनिक है, reproductive system को सही करता है और पलाश बीज, ये है लुकोल टेबलेट का कॉम्बिनेशन 

लुकोल सिरप का कॉम्बिनेशन इस से थोड़ा डिफरेंट है, लुकोल सिरप में धातकी, लोध्र, शतावर, पुनर्नवा, वसाका, जम्बू, त्रिफला, उशीर, खजूर, जीरा, बेल, सोंठ, मिर्च और पलाश का मिश्रण है 


हिमालया लुकोल के फ़ायदे - 

लुकोल को विभिन्न कारणों से हुवे ल्यूकोरिया या श्वेत प्रदर के उपचार के लिए प्रयोग किया जाता है 
यह एंटी ऑक्सीडेंट,रोगाणुरोधी और एंटी फंगल दवा है 
यह बैक्टीरियल इन्फेक्शन, गर्भाशय की प्रॉब्लम और PID के कारण को दूर करता है 
इस से सुजन कम होती है और दर्द में राहत मिलता है 
यह महिला के प्रजनन अंग या reproductive system की सारी प्रॉब्लम को दूर कर देता है 
कमर दर, पीठ दर्द और ल्यूकोरिया के कारण होने वाले दुसरे लक्षण में फ़ायदा करता है 
खून की कमी को दूर करता है, गर्भाशय को healthy बनाता है और स्वास्थ सुधारता है 
महिलाओं की नसबंदी के बाद होने वाले प्रदर को भी ठीक करता है और PID या Pelvic Inflammatory Disease के लिए बेहतरीन दवा है 

हिमालया लुकोल का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका - 

2-2 टेबलेट दिन में तिन बार खाना खाने के बाद लेना चाहिए

अगर इसके साथ लुकोल सिरप या एक दूसरी आयुर्वेदिक दवा 'पत्रांगासव' 2-2 चम्मच भोजन के बाद दो बार लिया जाये तो बहुत जल्द फ़ायदा दीखता है 

इसे भी देखें - पीरियड्स(माहवारी) के दर्द और प्रॉब्लम की दवा 'अशोकारिष्ट' 

जैसा कि आपने अभी जाना है लुकोल सौ प्रतिशत आयुर्वेदिक दवा है जिसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं है पूरी तरह सुरक्षित 

इसका इस्तेमाल लम्बे समय तक भी किया जा सकता है, इसका इस्तेमाल तब तक करें जब तक कि बीमारी पूरी तरह से ठीक न हो जाये 

हिमालया हर्बल कि दवाएं हर जगह लगभग पूरी दुनिया में मिल जाती है, इसे किसी भी मेडिकल स्टोर या फार्मेसी से लेकर इस्तेमाल कर किया जा सकता है. घर बैठे ऑनलाइन ख़रीदें निचे दिए गएँ लिंक से -  

Lukol Buy from Lakhaipur.in




तो दोस्तों, ये थी महिलाओं के रोग ल्यूकोरिया के लिए हिमालया हर्बल की दवा लुकोल के फ़ायदे और इस्तेमाल की जानकारी. उम्मीद है आज की जानकारी आपके काम आयेगी
Watch here with English Subtitle 




loading...
हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin