भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

29 अक्टूबर 2016

Charak M2 Tone Benefits For PCOS | पीरियड्स के दर्द और महिला बाँझपन की दवा


चरक फार्मा का M2 Tone टेबलेट और सिरप महिलाओं के लिए एक बेहतरीन दवा है जो महिलाओं के पीरियड्स या माहवारी की सारी प्रॉब्लम को दूर कर देता है और गर्भधारण में मदद करता है 

पीरियड्स में दर्द होना, पीरियड्स टाइम पर नहीं होना, कम या ज़्यादा होना, कमर और पेडू में दर्द होना, ovaries में egg produce नहीं होना, बाँझपन, गर्भाशय की ख़राबी जैसी प्रॉब्लम के लिए M2 tone बहुत ही असरदार दवा है 

M2 Tone एक बेहतरीन दवा और टॉनिक की तरह काम करता है जो गर्भाशय को आवश्यक पोषण प्रदान कर इसके सारे विकार दूर कर देता है और गर्भाशय को स्वस्थ बना देता है 

यह तनाव कम करता है, असगंध और जटामांसी जैसी जड़ी बूटियों के कारण चिंता दूर करता है और महिलाओं का मूड भी ठीक रखता है 

हीमोग्लोबिन का लेवल बढ़ाता है और खून की कमी को दूर कर देता है 
तो आईये एक नज़र डालते हैं कि इस बेहद असरदार दवा में कौन कौन सी जड़ी-बूटी और मिनरल्स मिलाये गए हैं - 

M2 Tone के टेबलेट में इन जड़ी बूटियों का चूर्ण मिलाया गया है 

कमल 
उशीर
जटामांसी
जीरा
कंकोल
लौंग
नागकेशर 
शाल्मली 
सोंठ

और ये सारे भस्म और मिनरल्स-

अभ्रक भस्म
कुक्कुटा न्त्वक भस्म 
मंडूर भस्म 
वंग भस्म 
यशद भस्म 
शुद्ध कसीस 
सोनागेरू 


इसके अलावा इसमें इन जड़ी बूटियों का extract मिलाया गया है- 

अशोक 
लोध्र 
हरीतकी 
शिवलिंगी
आमलकी 
देवदारु
कोकिलाक्षा 
शतावरी
वासा 

इन सारी पावरफुल जड़ी-बूटी, खनिज और भस्मों के मिश्रण से यह दवा बहुत ही असरदार बन जाती है 

M2 Tone के सीरप का composition भी इस से मिलता जुलता है इसके सीरप में अशोक, दशमूल, शतावर, मोथा, जामुन, बहेड़ा, कमल, आँवला, असगंध, हर्रे, लोध्र, बला, भृंगराज, बेल, जटामांसी, जीरा, खदिर, शाल्मली, सोंठ, देवदार, लौंग, नागकेशर, पिप्पली, सारिवा, त्वक, विडंग, गुडूची, निशोथ, शिवलिंगी, बच, कंकोल, चिरैता, दारू हल्दी और मंडूर भस्म जैसी दवाओं का मिश्रण है 


अब जानते हैं M2 Tone के फ़ायदे - 

इसके इस्तेमाल से महिलाओं की पीरियड्स की प्रॉब्लम और गर्भाशय के सारे विकार दूर हो जाते हैं 

पीरियड्स के पहले, पीरियड्स के दौरान और पीरियड्स के बाद होने वाले दर्द में फ़ायदा करता है 

हैवी पीरियड्स में भी लाभकारी है 

पीरियड्स कम होना या नहीं होने में भी फायदेमंद है, पीरियड्स को नार्मल और रेगुलर करता है 

Egg कम produce होने या produce नहीं होने में फायदेमंद है 

अज्ञात कारणों से होने वाले बाँझपन को भी दूर करता है 

गर्भाशय को उचित पोषण देकर इसे healthy बनाता है 

गर्भधारण की सम्भावना और क्षमता को बढ़ाता है 

Polycystic Ovary Syndrome या PCOS में फायदेमंद है इसके लिए  M2 Tone सिरप को 'चन्द्रप्रभा वटी' के साथ लेना चाहिए 

कुल मिलाकर देखा जाये तो M2 Tone पीरियड्स की प्रॉब्लम और गर्भाशय की बीमारी को दूर करते हुवे महिलाओं के स्वास्थ को सुधारता है और गर्भधारण में मदद करता है 

M2 Tone का डोज़ - 

अगर इसका सिरप लेना हो तो इसे 2 चम्मच दिन में दो बार खाना खाने के बाद लेना चाहिए 

इसका टेबलेट खाना हो तो  2-2 टेबलेट 2 बार लेना चाहिए खाना खाने के एक घंटा के बाद 

इसके टेबलेट के साथ 'अशोकारिष्ट' लेने से पीरियड्स की सारी प्रॉब्लम दूर हो जाती है 

इसे पीरियड्स के दौरान भी लिया जा सकता है, कोई प्रॉब्लम नहीं होता 
पूरी तरह से सुरक्षित नॉन हार्मोनल आयुर्वेदिक दवा है, इसका इस्तेमाल लम्बे समय तक भी किया जा सकता है, बाँझपन जैसे रोग में इसे 6 महिना तक प्रयोग कराया जाता है 

Charak M2 Tone buy Online

आयुर्वेदिक डॉक्टर की सलाह से इसका इस्तेमाल कर पीरियड्स की प्रॉब्लम और बाँझपन को दूर किया जा सकता है 

Charak M2 Tone अमेज़न से खरीदें 

तो दोस्तों, ये थी आज की जानकारी M2 Tone के फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में 


Watch here with English subtitle


loading...
हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin