भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

23 अक्टूबर 2016

शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने और शीघ्रपतन की नम्बर वन दवा चरक एडीज़ोया कैप्सूल | Charak Addyzoa For Male Infertility


आज मैं बताने जा रहा हूँ चरक फार्मा की एडीज़ोया कैप्सूल के फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में 

एडीज़ोया कैप्सूल शीघ्रपतन को भी ठीक करता है, सेक्स पॉवर बढ़ाता है और शुक्राणुओं की संख्या, शुक्राणुओं की एक्टिविटी और उनके शेप और साइज़ में सुधार करता है 

Sperm count बढ़ाने और sperm को healthy बनाने के लिए यह बेजोड़ दवा है 
Charak Addyzoa Capsule 20 capsule price 141 INR

चरक फार्मास्युटिकल पेटेंट आयुर्वेदिक दवा बनाने वाली हमारे देश भारत की जानी-मानी कम्पनी है, जो बेहतरीन आयुर्वेदिक दवाएँ बनती है और उन्ही बेहतरीन दवाओं में से एक है एडीज़ोया कैप्सूल 

यह आयुर्वेद की जानी-मानी शास्त्रीय औषधियों और जड़ी-बूटियों के मिश्रण से बनायी गयी दवा है जो पुरुषों की यौन क्षमता और प्रजनन क्षमता को सुधारती है 

इसमें पूर्णचंद्रोदय रस, मकरध्वज, शिलाजीत, कौंच बीज, गोखुरू, असगंध, विधारा जैसे पावरफुल घटक है जो अपने रसायन, एंटी ऑक्सीडेंट, बाजीकरण और पौष्टिक गुणों से पुरुषों की प्रजनन और यौन क्षमता को बढ़ाते हैं और स्वस्थ संतान की प्राप्ति में मदद करते हैं 

चरक एडीज़ोया कैप्सूल जड़ी बूटी और मिनरल्स से बना पूरी तरह से आयुर्वेदिक कैप्सूल है

इसे भी पढ़ें - शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने की दवा हिमालया स्पेमैन 

आईये अब जानते हैं कि इसमें कौन सी जड़ी-बूटी और मिनरल्स को मिलाया गया है

इसमें आठ तरह की पावरफुल दवाओं के अलावा 14 तरह की जड़ी-बूटियों का extract मिलाया गया है 


सबसे पहले एक नज़र डालते हैं उन 8 दवाओ पर जो इसमें मिलाया गया है - 
पूर्णचंद्रोदय रस - यह एक शास्त्रीय रसायन औषधि है जो कि पुरुषों के रोग के लिए सदियों से इस्तेमाल की जा रही है. यह कमज़ोरी दूर करने वाली, बल, वीर्य बढ़ाने वाली, शुक्राणु दोष मिटाने वाली, शीघ्रपतन दूर करने और सेक्स की इच्छा को जगाने वाली बेहतरीन औषधि है 

मुक्ताशुक्ति भस्म - यह मोतियों के सिप से बनी औषधि है जो कैल्शियम की कमी को दूर करने वाली, पाचन शक्ति सुधारने वाली और शरीर को पुष्टि देती है 

स्वर्णमाक्षिक भस्म - बेहतरीन शास्त्रीय आयुर्वेदिक दवा है जो नेचुरल टॉनिक की तरह काम करती है 

अभ्रक भस्म - यह आयुर्वेद की बेहतरीन दवाओं में से एक है जो रसायन की तरह काम करता है, पौरुष को बढ़ाने वाला, अन्दर से शक्ति देने वाला बाजीकरण रसायन है जो सेक्स क्षमता को बढ़ाता है 

शिलाजीत- शिलाजीत एक बेहतरीन टॉनिक है जो शारीरिक और मानसिक शक्ति को बढ़ाता है और सेक्स पॉवर को इम्प्रूव करता है, इसके बारे में डिटेल जानकारी अपने चैनल पर एक विडियो में दे चूका हूँ 

मकरध्वज - मकरध्वज के गुण अपार हैं, यह शरीर के रोगों को दूर कर स्वस्थ करता है और पुरुष रोगों को दूर करने वाला, शीघ्रपतन दूर करने वाला, वीर्य विकार दूर करने वाला, Erectile डिसफंक्शन दूर करने वाला बेहतरीन रसायन है. आयुर्वेद में इसका बहुत अधिक महत्त्व है इसके चमत्कारी गुणों के कारण, पुरुषों के लिए यह बेजोड़ दवा है 

स्वर्ण वंग - पुरुष रोगों की बेहतरीन दवा है 

रस सिन्दूर - यह एक बेहतरीन रसायन औषधि है जो शरीर के हर विकार को दूर करती है 


इसके अलावा एडीज़ोया कैप्सूल में जो 14 जड़ी बूटियों का extract मिलाया गया है उनके नाम इस प्रकार हैं- 

गोखुरू - यूरिनरी system पर काम करता है 
अष्टवर्ग - आठ जड़ी बूटियों का मिश्रण बेहतरीन एंटी ऑक्सीडेंट और टॉनिक है 


सफ़ेद मुसली - सेक्स पॉवर बढ़ाने वाली जानी मानी दवा है 
कोंच बीज - शीघ्रपतन दूर करने वाली और सेक्सुअल स्टैमिना बढ़ाने वाली दवा है 
गिलोय - बेहतरीन एंटी ऑक्सीडेंट है 
अश्वगंधा - तनाव दूर करता है और सेक्सुअल स्टैमिना बढ़ाता है 
विधारा - कब्ज़ दूर करने वाला, पाचन शक्ति सुधरने वाला 
आँवला - विटामिन C से भरपूर एंटी ऑक्सीडेंट है 
बला मूल - बल बढ़ाने वाला और यौन शक्ति बढ़ाता है 
शतावर - बल वीर्य बढ़ाने वाली, सेक्स पॉवर इम्प्रूव करने वाली जड़ी है 
विदारी कन्द - बल वीर्य बढ़ाता है
वाराही कन्द - पुरुष रोगों में लाभकारी 
चोपचीनी - वीर्य की गुणवत्ता सुधारने वाली, रक्त दोष दूर करने वाली औषधि है 
मुंजातक - बेहतरीन टॉनिक है, स्वास्थ सुधरता है 

आठ तरह की रसायन औषधि और 14 तरह की पावरफुल जड़ी बूटियों के मिश्रण से बनी यह दवा चरक एडीज़ोया कैप्सूल पुरुष रोगों की नम्बर वन दवा है 

अब जानते हैं चरक एडीज़ोया कैप्सूल के फ़ायदे - 

यह एक हर्बल दवा है जिसमे सभी प्राकृतिक घटक मिलाये गए हैं जिनका इस्तेमाल सदियों से आयुर्वेद में किया जा रहा है 

चरक एडीज़ोया कैप्सूल पुरुष प्रजनन क्षमता को सुधारता है 

शुक्राणुओं की संख्या(sperm count), गतिशीलता(motility), गुणवत्ता(quality) और मात्रा(quantity) को सही करने में मदद करता है 
शुक्राणुओं की गतिशीलता की कमी को ठीक करता है और शुक्राणुओं आकृति और बनावट को सुधारता है 

पुरुष सेक्स हॉर्मोन testosteron के लेवल को सही करता है 

यह एक नेचुरल सेक्स पॉवर बूस्टर है, शीघ्रपतन को दूर करता है
लिंग में भरपूर तनाव लाता है और लिंग को मज़बूत बनाता है 

Erection की प्रॉब्लम को दूर करता है और टाइमिंग बढ़ाता है 
वीर्य दोष दूर कर वीर्य को गाढ़ा बनाता है 

एंटी ऑक्सीडेंट है शुक्राणुओं को नुकसान से बचाता है 

आईये अब जानते हैं चरक एडीज़ोया कैप्सूल के डोज़ के बारे में - 
जैसा कि आप सभी जानते ही हैं कि वीर्य की जाँच से शुक्राणुओं की संख्या का पता  चलता है 

1-1 कैप्सूल दिन में दो बार सुबह शाम लेना चाहिए 
अगर शुक्राणुओं की संख्या 10 मिलियन/ ML से ज़्यादा है 

2-2 कैप्सूल दिन में दो बार सुबह शाम 
अगर शुक्राणुओं की संख्या 10 मिलियन/ ML से कम है 

इसे मिश्री मिले हुवे दूध के साथ लेना चाहिए, अगर सुबह ख़ाली पेट लिया जाये तो अच्छा है. इसका इस्तेमाल 90 दिन या तीन महिना तक करना चाहिए

ये तो हो गया शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाने का डोज़ 

अगर आप इसे सेक्स पॉवर बढ़ाने और शीघ्रपतन दूर करने और सेक्सुअल स्टैमिना को इम्प्रूव करने के लिए इस्तेमाल करना चाहें तो भी इसे 1 से 2 कैप्सूल सुबह शाम दूध के साथ ले और फिर चमत्कार देखें 

जिन लोगों का Sperm count कम है और इसे बढ़ाने के लिए इसका इस्तेमाल कर रहे हों उन्हें कुछ परहेज़ भी करना चाहिए जैसे-

स्मोकिंग न करें, शराब न पियें, जंक फ़ूड न खाएं, अधिक तेल वाले और फ्राइड फ़ूड न खाएं, तनाव दूर रखे और मौसमी फल और सब्ज़ी का इस्तेमाल करना चाहिए 

इसे आप आयुर्वेदिक मेडिकल स्टोर या अंग्रेज़ी दवा की फार्मेसी से खरीद सकते है या ऑनलाइन भी ख़रीदा जा सकता है 

एडीज़ोया कैप्सूल Buy Online from Lakhaipur.in

तो दोस्तों, ये थी चरक एडीज़ोया कैप्सूल के फ़ायदे और इस्तेमाल की जानकारी जिसके सेवन से न सिर्फ़ Sperm count बढ़ा सकते हैं बल्कि सेक्स पॉवर को भी इम्प्रूव कर यौन जीवन का आनंद ले सकते हैं. घर बैठे ऑनलाइन ख़रीदने के लिए यहाँ क्लिक करें  




Watch here with English subtitle



हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin