भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

12 सितंबर 2016

नज़ला जुकाम,सर्दी का शर्तिया घरेलु ईलाज | Home remedy for cold and flu | Nazla Zukam ka shartiya gharelu ilaj

आज मैं बता रहा हूँ नज़ला-ज़ुकाम दूर करने का असरदार घरेलु उपाय जिसके इस्तेमाल से सर्दी, नज़ला-जुकाम ठीक हो जाता है, चाहे यह नया हो या कितना भी पुराना.

नज़ला जुकाम नाशक योग 

सोंठ 10 ग्राम, शुद्ध धतुरा बीज, खुरासानी अजवाइन और बबूल गोंद 20-20 ग्राम 

    


सभी को कूट-छान कर बारीक चूर्ण बना कर रख लें, बस दवा तैयार है 

इसे भी देखें - अविपत्तिकर चूर्ण के फ़ायदे 

धतुरा बीज को शोधित करने के बाद ही प्रयोग किया जाता है, धतूरा बीज को शुद्ध करने के लिए इसे दूध में उबाल कर सुखा लेना चाहिए, दूध में उबलने के बाद धतुरा बीज शोधित हो जाता है. 


इस चूर्ण को एक से दो रत्ती मतलब 125 मिलीग्राम से 250 मिलीग्राम तक ताज़े पानी से सुबह शाम इस्तेमाल करें और फिर चमत्कार देखें.


पुराना से पुराना नज़ला कुछ दिनों में ठीक हो जाता है. नाक बहना, सर्दी इत्यादि को दूर कर देता है. बड़ा ही प्रभावी योग है. 


इस दवा को इस्तेमाल करते हुवे ठंडी और खट्टी चीजों से परहेज़ रखें, दही केला इत्यादि न खाएं. 

हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin