लहसुन हमारे किचन में रोज़ इस्तेमाल होने वाला ऐसा पदार्थ है जो न सिर्फ खाने का स्वाद बढ़ाता है बल्कि इसके कई फ़ायदे भी हैं जो की हम सब जानते हैं.
अगर लहसुन को शहद के साथ मिलाकर खाया जाये तो इसके फ़ायदे कई गुना बढ़ जाते हैं
2-3 कली लहसुन को कूट कर इसमें एक चम्मच शहद मिलाकर अच्छी तरह पेस्ट बना कर रख लें. सुबह-सुबह इसे ख़ाली पेट कुछ दिनों तक लगातार खाएं और फिर इसका चमत्कार देखें.
इस तरह से लहसुन और शहद एक साथ मिलाकर खाने से यौन शक्ति बढ़ती है, लिंग में उत्तेजना आती है, लिंग टाइट होता है, शीघ्रपतन में फ़ायदा होता है. हर तरह के सेक्सुअल प्रॉब्लम में फ़ायदा होता है.
सेक्सुअल स्टैमिना और सेक्सुअल प्लिज़र को बढ़ा देता है.
इम्युनिटी पॉवर को बढ़ाता है जिस से कई तरह की बीमारियों से बचा जा सकता है
बैड कोलेस्ट्रॉल को कम करता है, हार्ट को मज़बूत बनाता है और ब्लड प्रेशर को नार्मल करता है
एंटी बायोटिक और एंटी Inflammatory गुणों के कारण गले की ख़राश और इन्फेक्शन को दूर करता है. सर्दी-जुकाम में राहत देता है
फंगल इन्फेक्शन से बचाता है और पाचन शक्ति को सुधारता है
यह एक प्राकृतिक डीटॉक्स मिश्रण है, जिसे खाने से शरीर से गंदगी और दूषित पदार्थ बाहर निकलता है
तो ये हैं लहसुन और शहद एकसाथ खाने के फ़ायदे. अगर आपने अब तक इसे नहीं आज़माया है तो कुछ दिन इसका इस्तेमाल कर फ़ायदा देखिये
loading...
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें