भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

21 अगस्त 2016

जौंडिस के लिए बहुत ही आसान घरेलू उपचार | jaundice ka gharelu ilaj | Home remedy for jaundice


आज मैं बताऊंगा जौंडिस के लिए बहुत ही आसान घरेलू उपचार के बारे में.

लीवर से सम्बंधित बीमारी जौंडिस या पीलिया को आप सभी जानते ही हैं. आँखों का रंग पिला होना, पेशाब का रंग पिला होना इसके लक्षण हैं. इस में शरीर भी पीला हो जाता है. 

पिछले एक विडियो में मैंने जौंडिस को ठीक करने के लिए लाल फिटकिरी के इस्तेमाल के बारे में बताया था जो की बहुत असरदार है. पर कुछ लोगों को उसके स्वाद की वजह से इस्तेमाल में परेशानी होती है. इसलिए आज मैं एक दूसरा प्रयोग बता रहा हूँ.

पीपल के पत्ते का इस्तेमाल -




जी हाँ दोस्तों पीपल के पत्ते के प्रयोग से कुछ ही दिनों में जौंडिस ठीक हो जाता है. इसके लिए 5-7 पीपल के कोमल पत्ते लेकर उसमे थोड़ी मिश्री मिलाकर सिल पर पीस लीजिये और थोड़ा पानी मिक्स कर घोल कर पी जाना है. बच्चों के लिए मात्रा कम करें, 2-3 पत्ते ही इस्तेमाल करें. 

इसे सुबह सुबह ख़ाली पेट पीना है, ज़्यादा से ज़्यादा एक हफ्ता में जौंडिस ठीक हो जाता है. आँखों का पीलापन दूर होता है, पेशाब साफ़ आने लगता है और शरीर का रंग भी नार्मल हो जाता है. 

इसके लिए आपको पीपल के नर्म और मुलायम पत्ते जो नए-नए निकल रहे होते हैं उसे लेना है जो की हलके रेड कलर के होते हैं. 


जौंडिस होने पर परहेज़ ज़रूर करें. तली हुयी चीजें और तेल का प्रयोग न करें. वज़नदार चीज़ें न उठायें. 

आसानी से पचने वाले खाने खाएं. गन्ने का जूस, मुली जूस, नारियल पानी का इस्तेमाल अधिक करें. उबली हुयी सब्जी और सूप इत्यादि इस्तेमाल करना चाहिए. 

तो दोस्तों आपने आज जाना पीलिया या जौंडिस के बहुत ही आसान से घरेलू ईलाज के बारे में. 

इसी तरह की दूसरी जानकारी के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब ज़रूर कीजिये नयी जानकारियों की अपडेट पाने और बिमारियों को दूर करने के आयुर्वेदिक फ़ार्मूले जानने के लिए.

आज की जानकारी अच्छी लगी तो लाइक और शेयर कीजिये ताकि दुसरे लोग भी इसका फ़ायदा उठा सकें. 

आज की जानकारी के बारे में कोई सवाल हो तो कमेंट के माध्यम से हम से पूछिये. आपके सवालों का, राय और सुझाव का  स्वागत है. 


 आज के लिए इतना ही. आपकी स्वास्थ कामना के साथ इजाज़त चाहूँगा. धन्यवाद् 
Watch here with English Subtitle 

हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin