आज मैं बता रहा हूँ स्त्रियों की बीमारियों के लिए बेहतरीन और पोपुलर दवा अशोकारिष्ट के बारे में.
अशोकारिष्ट आयुर्वेद की महान दवाओं में से एक है जिसका इस्तेमाल औरतों के पीरियड प्रॉब्लम के लिए सदियों से किया जा रहा है.
इसे भी देखिये - स्तनों को बड़ा और सुडौल करने के घरेलु उपाय
यह दवा हर जगह आसानी से मिल जाती है, अनेक आयुर्वेदिक कंपनियां इसे बनाती हैं. यह महिलाओं के लिए एक बेहतरीन फीमेल टॉनिक है.
आईये जानते हैं इसके फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में.
अशोक की छाल इसका मुख्य घटक है और यह सिरप यानि रिष्ट है, इसलिए इसका नाम अशोकारिष्ट रखा गया है.
यह दवा अशोक की छाल, धातकी, सफ़ेद जीरा, मोथा, सोंठ, दारू हल्दी, उत्पल, हर्रे, बहेड़ा, आंवला, आम की गुठली, वासा, सफ़ेद चन्दन, कलोंजी और गुड़ के मिश्रण से तैयार होती है.
अशोकारिष्ट की मात्रा और सेवन विधि-
15 से 30 मिलीलीटर या 2 चम्मच इस रिष्ट को आधा कप पानी में मिलाकर दिन में दो बार खाना खाने के बाद लेना चाहिए
अशोकारिष्ट के फ़ायदे-
अशोकारिष्ट महिलाओं के लिए वरदान सामान है,इसके इस्तेमाल से इन बीमारियों में फ़ायदा होता है -
पीरियड्स के दौरान दर्द होना
पीरियड में रूकावट
अनियमित मासिक होना
ज्यादा पीरियड होना
कम पीरियड होना
समय पर पीरियड नहीं होना
जननांग में दर्द
श्वेत प्रदर, सफ़ेद पानी या ल्यूकोरिया
रक्त प्रदर
हाथ-पैर में जलन होना, सुजन, खून की कमी, अपच, बुखार होना इत्यादि को दूर करता है.
अशोकारिष्ट महिला प्रजनन अंग को शक्ति देता है
गर्भाशय या Uterus की प्रॉब्लम को दूर कर गर्भधारण में मदद करता है
इसे भी देखें - ल्यूकोरिया की घरेलु दवा
प्रजनन क्षमता बढ़ाता है
हार्मोन्स को बैलेंस करता है
अशोकारिष्ट को पीरियड्स या मासिक के दौरान लिया जा सकता है
अनियमित मासिक या Irregular Periods के लिए कुमार्यासव के साथ लेने से ज़्यादा फ़ायदा होता है
इसे जनरल फिमेल टॉनिक की तरह भी इस्तेमाल किया जा सकता है. इस से महिलाओं का स्वास्थ ठीक होता है चेहरा खिल उठता है.
इसका इस्तेमाल कम उम्र की लड़कियों के पीरियड प्रॉब्लम में भी किया जाता है. अशोकारिष्ट पूरी तरह से सेफ दवा है इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं.
गर्भवती महिलाओं को इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए जबकि स्तनपान कराने वाली महिला इसका प्रयोग कर सकती है. अशोकारिष्ट घर बैठे ऑनलाइन ख़रीदें अमेज़न से -
loading...
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें