भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

18 जुलाई 2016

आँखों की गुहेरी दूर करने का टोटका और घरेलू ईलाज | How to get rid of eye stye



आंखों की पलकों के किनारों पर बालों की जड़ों में जो छोटी फुंसि निकलती है, उसे ही गुहेरी, अन्जन्हारी और अंग्रेजी में  Stye (स्टाई)  कहा जाता है।

गुहेरी होने पर आँखों में दर्द और परेशानी होती है। गुहेरी या अंजनहारी इन्फेक्शन के कारण फैलता है। इसे होने पर आंख में खुजली व जलन होती है जो बाद में मवाद भरे दानों का रूप ले लेती है।

 वैसे तो गुहेरी विटामिन A और D की कमी से निकलती है। लेकिन कभी-कभी कब्ज की वजह से  भी यह निकल सकती है या किसी और वजह से भी । लेकिन परेशान न हो क्‍योंकि कुछ घरेलू उपायों द्वारा इसका इलाज किया जा सकता है।

सबसे पहले जानते हैं इसे दूर करने का प्रभावी टोटका - 

जी हाँ दोस्तों इसे साधारण बोल चाल में टोटका कहते हैं पर असल में यह एक्यु पंक्चर टाइप की वैज्ञानिक पद्धति है.

किडनी और मूत्राशय की पत्थरी का घरेलू ईलाज 

इसके लिए आप एक नयी डिस्पोसेबल नीडल ले लीजिये, सिरिंज वाली निडिल जो इंजेक्शन देने के काम आती है.
अपने पैर के अंगूठे में आगे की तरह प्रिक कर एक दो बूंद ब्लड निकल लीजिये और फिर स्प्रिट लगाकर ब्लीडिंग बंद कर दीजिये.



यहाँ ध्यान देने वाली बात ये है की अगर आपकी बायीं आँख में गुहेरी है तो दायें पैर के अंगूठे में प्रिक करना है. और अगर दायीं आँख में हो तो बाएं पैर में प्रिक करें.

और अगर दोनों आँखों में गुहेरी हो तो क्या?

तो फिर दोनों पैर के अंगूठे में प्रिक करना है.

बस इसे सुबह के टाइम एक बार ही ऐसा करना है. ऐसा करने से आप इस प्रॉब्लम से हमेशा के लिए छूटकारा पा लेंगे. दुबारा कभी गुहेरी, अन्जन्हारी या stye नहीं होगा. यक़ीन मानिये, मैंने कई लोगों पर इसका प्रयोग किया है और देखा है.


इसके अलावा आप कुछ घरेलू उपाय का भी इस्तेमाल कर सकते हैं जो इस प्रकार है -

अमरूद के पत्‍ते स्‍टाई के लिए बहुत अच्‍छे घरेलू उपाय माने जाते हैं। पत्‍तों में मौजूद एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पलक की सूजन और लाली को कम करने में मदद करते हैं।

 आँखों की गुहेरी होने पर गर्म पानी से दो या तीन अमरूद के पत्‍तों को धो लें। फिर साफ कपड़े को इस पानी में डूबोकर, अतिरिक्‍त पानी निचोड़ लें। फिर अमरूद के पत्‍तों को गर्म कपड़े में रखकर अच्‍छी तरह से लपेट लें। इसे हल्‍का ठंडा होने दें, और फिर उसमें से एक पत्‍ता बाहर निकाल लें और प्रभावित हिस्‍से पर लगा लें। और पांच मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। अन्‍य पत्तियों के साथ भी ऐसे ही करें। तीन से चार दिन के लिए दिन में दो बार इस उपाय को करें।

कैस्‍टर ऑयल

कैस्टर ऑयल में रिसिनोलेइक नामक एसिड पाया जाता है, जो एक एंटी-इंफ्लेमेटरी एजेंट के रूप में काम करता है। इन्‍हीं गुणों के कारण कैस्‍टर ऑयल बहुत प्रभावी ढंग से दर्द और सूजन को कम करने में मदद करता है।
 समस्‍या होने पर प्रभावित आंख के हिस्‍से को बेबी शैम्‍पू और गुनगुने पानी से धो लें। फिर पांच मिनट के लिए प्रभावित पलक पर गर्म सेक करें। अब पलक को उठाकर कैस्‍टर ऑयल को कॉटन की मदद से लगा लें। कुछ दिनो के लिए इस उपाय को नियमित रूप से दिन में दो बार दोहराये।

सेक्स पॉवर बढ़ाने का नुस्खा 

तो दोस्तों आपने जाना गुहेरी या Stye से हमेशा के लिए छुटकारा पाने का टोटका और घरेलू उपाय.

ऐसे ही दूसरी बिमारियों की जानकारी के लिए हमारे यू ट्यूब चैनल  'लखैपुर टीवी' को सब्सक्राइब कीजिये.
इसके बारे में आपके मन में कोई सवाल हो तो कमेन्ट से हम से पूछिये. आपके प्रश्नों का स्वागत है.

जानकारी अच्छी लगी तो इस विडियो को लाइक कीजिये और शेयर कीजिये.

आज के लिए इतना ही, दूसरी नयी जानकारी के साथ फिर मिलूँगा, तब तक हमारा चैनल देखते रहिये, सीखते रहिये और स्वस्थ रहिये.





हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin