हिमालया बोंनिसान बच्चों का बेहतरीन टॉनिक | Bachhon ka tonic bonnisan | Himalya bonnisan benefits



बोनिसान बच्चों के लिए एक बेहतरीन टॉनिक है जो कई बिमारियों से बचाते हुवे बच्चों को हेल्दी बनाता है

बोनिसान ड्रॉप्स और लिक्विड दो तरह का आता है जो नवजात शिशु से लेकर बड़े बच्चों तक में इस्तेमाल किया जाता है. 



बच्चों के पेट दर्द, पेट में ऐठन, पेट में गैस बनना, भूख की कमी, अपच, कब्ज़, अफारा इत्यादि को दूर करता है. बच्चों की रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाता है. नवजात शिशु जो अक्सर पेट दर्द, गैस और ऐठन की वजह से रोते हैं, उनके लिए बोनिसान ड्रॉप्स बहुत ही कारगर है.


पेट की गैस को बाहर निकालता है और पाचन शक्ति को ठीक कर स्वास्थ सुधारता है. लीवर के फंक्शन को सही करता है और एक बेहतरीन एंटी ऑक्सीडेंट है, जिस से रोगों से बचाव होता है और बच्चों को ख़ुश रहने में मदद करता है.





बोनिसान का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका – 





एक महीने तक के नवजात शिशु को 5 से 10 ड्राप दिन में तिन बार बोनिसान ड्रॉप्स देना चाहिए 


एक से छह महीने के बच्चे को 10 से 20 बूंद तक तीन बार


एक से तीन साल तक के बच्चों को  बोनिसान लिक्विड देना चाहिए, आधा से एक चम्मच तक तीन बार 


बोनिसान का इस्तेमाल ऐसे भी किया जा सकता है जनरल टॉनिक के रूप में. अगर बच्चों को ऐसे भी सुबह शाम इसे दिया जाये तो यह बच्चों के स्वास्थ्य को ठीक रखता है और बीमार होने से बचाता है. 



बोंनिसन बच्चों के लिए स्वास्थ पूरक की तरह काम करने वाला बेहतरीन टॉनिक है. हर मौसम में इसका इस्तेमाल किया जा सकता है. इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं, पूरी तरह सुरक्षित आयुर्वेदिक औषधि है. इसका इस्तेमाल कई दशकों से किया जा रहा है. हमारे देश की स्वदेशी औषधि है, किसी भी विदेशी टॉनिक से बढ़िया. 





अगर आप अपने बच्चे को Healthy देखना चाहते हैं इसका इस्तेमाल ज़रूर कीजिये अपने नजदीकी डॉक्टर की सलाह से. 


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *