पौरुष जीवन कैप्सूल एक जनरल हेल्थ टॉनिक की तरह काम करता है और पॉवर स्टैमिना बढ़ाकर हेल्थ इम्प्रूव करने में भी मदद करता है. तो आईये जानते हैं पौरुष जीवन कैप्सूल का कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल –
पौरुष जीवन कैप्सूल देव फार्मेसी नाम की कंपनी का एक हर्बल प्रोडक्ट है जिसमे कई तरह की जड़ी-बूटियों और भस्मों का भी मिश्रण होता है. इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसके प्रत्येक कैप्सूल में –
भृंगराज – 40 mg
यष्टिमधु – 30 mg
अर्जुना – 40 mg
लौंग – 10 mg
पिप्पली – 30 mg
सोंठ – 10 mg
शुद्ध शिलाजीत – 20 mg
चित्रकमूल – 10 mg
जीरा – 20 mg
जायफल – 30 mg
कुटज – 10 mg
काकमाची – 10 mg
झावुक – 20 mg
सफ़ेद मुसली – 30 mg
शतावर – 50 mg
कपिकच्चू – 30 mg
लौह भस्म – 1 mg
वंग भस्म – 1 mg
केसर – 1 mg
अश्वगंधा – 67 mg
आँवला – 10 mg
हरीतकी – 30 mg का मिश्रण होता है.
इसमें मिलायी जाने वाली जड़ी-बूटियाँ जैसे अश्वगंधा, शतावर, सफ़ेद मुसली, केसर, कौंच बीज और दुसरे भस्म पॉवर स्टैमिना बढ़ाने के लिए जानी-मानी औषधियाँ हैं.
पौरुष जीवन कैप्सूल के फ़ायदे –
जड़ी-बूटी और भस्मों का बैलेंस कॉम्बिनेशन होने से यह एक असरदार जनरल टॉनिक की तरह काम करता है.
इसके इस्तेमाल से भूख बढ़ती है, पाचन शक्ति ठीक होती है और दिल-दिमाग को शांति देता है.
थोड़े से काम से ही थक जाना और आलस्य को दूर करता है, चुस्ती-फुर्ती देकर आपको एक्टिव रखने में मदद करता है.
पौरुष जीवन कैप्सूल के इस्तेमाल से पुरुषों की यौन कमज़ोरी में भी फ़ायदा होता है. यह यौनेक्षा को बढ़ाता है, स्वप्नदोष और शीघ्रपतन जैसी समस्या में भी लाभ होता है, पर यौनरोगों के लिए इसके साथ दूसरी दवाएँ भी लेनी चाहिए.
कुछ महीने इस्तेमाल करने से दुबले-पतले लोगों का भी हेल्थ इम्प्रूव हो जाता है.
कुल मिलाकर देखा जाये तो यह हेल्थ इम्प्रूव करने और जनरल टॉनिक की तरह यूज़ करने की एक अच्छी, सस्ती और असरदार दवा है जिसे पुरुष और महिला दोनों यूज़ कर सकते हैं.
पौरुष जीवन का डोज़ –
एक कैप्सूल सुबह शाम या रोज़ 3 बार खाना खाने के बाद पानी से लेना चाहिए लगातार एक महिना तक.