पतंजलि दिव्य शिलाजीत रसायन वटी के फ़ायदे | Divya Shilajit Rasayan Vati Review

शिलाजीत रसायन वटी पुरुषों के यौन रोगों में इस्तेमाल की जाती है, यह यौन शक्तिवर्धक रसायन औषधि है जो नर्वस System, किडनी और वीर्य वाहिनी नाड़ीयों पर असर करती है, हर तरह के पुरुष रोगों में इसका इस्तेमाल किया जाता है

शिलाजीत रसायन वटी में शुद्ध शिलाजीत, अश्वगंधा, भूमि आँवला और त्रिफला का मिश्रण है

शिलाजीत रसायन वटी के फ़ायदे – 



यह एक उत्तम बाजीकरण, बल वीर्य बढ़ाने वाली आयुर्वेदिक औषधि है, शुक्राणुओं की संख्या को बढ़ाती है

शरीर से Toxins को निकालती है और एंटी ऑक्सीडेंट का काम करती है

चिंता, अवसाद, एनर्जी और स्टैमिना की कमी को दूर करती है

शीघ्रपतन, स्वप्नदोष, इरेक्टाइल डिसफंक्शन और नपुंसकता इत्यादि को दूर करती है

पेशाब की प्रॉब्लम, पेशाब का इन्फेक्शन या UTI को दूर करती है

त्रिफला मिला होने से पाचन शक्ति को ठीक करता है और कब्ज़ नहीं होने देता, जबकि भूमि आँवला लीवर को मजबूत कर Digestion को इम्प्रूव करता है

कुल मिलाकर देखा जाये तो यह पुरुषों के लिए बेहतरीन दवा है जो शारीरिक और मानसिक कमज़ोरी को दूर कर पॉवर और स्टैमिना को बढ़ाती है



शिलाजीत रसायन वटी की मात्रा और सेवन विधि – 

1-1 गोली दिन में दो बार खाना खाने के बाद दूध के साथ लेना चाहिए, अगर दूध पसंद न हो तो गुनगुने पानी से ले सकते हैं

इसका इस्तेमाल 3 से 6 महिना करने पर ही स्थायी लाभ मिलता है, पूरी तरह से सुरक्षित दवा है लम्बे समय तक इस्तेमाल किया जा सकता है

इसे पतंजलि स्टोर से या ऑनलाइन खरीद सकते हैं- यहाँ क्लिक करें 

तो दोस्तों, ये थी आज की जानकारी पतंजलि शिलाजीत रसायन वटी के फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में



loading…
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

1 Comment

  1. Shilajit is a rich anti-oxidant which helps to slow down the pre-oxidation of body cells there by delaying the natural aging process. Shilajit can protect the skin and prevent further damage. It is a natural herbal supplements which recognizes as nectar for evergreen and youthful life.
    To get further information about shilajit capsules click here on http://www.planetshilajit.com/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *