दिमाग तेज़ कैसे करें ? | How to maximize your brain power?

दोस्तों, बुद्धि को बढ़ने वाली जो भी सुप्रसिद्ध औषधियाँ
उपलब्ध होती हैं उनमे ब्राह्मी प्रथम गिनी जाती है. ब्राह्मी का इस्तेमाल बच्चे,
बूढ़े, जवान, स्त्री और पुरुष सभी कर सकते हैं. ब्राह्मी को मध्य-मेधावर्धक और मानव
रोगों की अक अचूक औषधि माना गया है | मस्तिष्क और मनोविकारों के लिए यह बहुत ही
लाभकारी औषधि है | वैज्ञानिक प्रयोग भी साबित करते हैं कि ब्राह्मी संघटक
नयूरोकेमिक्ल्स के स्राव को बढ़ा कर मस्तिष्कीय कार्य में वृधि करता है |



ब्राह्मी को कई नामों से जाना जाता है, संक्षेप में इसकी
जानकारी इस प्रकार है –
हिंदी में – ब्राह्मी, गुजराती में –
खण्डब्राह्मी, मराठी में – करिवना, बंगाली में – ठुलकुडी, तमिल
में- बाल्लरीकिरी, तेलगु में- मण्डूकब्राह्मी, लैटिन में- Centella
Asiatica, अंग्रेजी में– Macopa Monnieri इत्यादि नामों से जाना जाता है

आईये अब इसके लाभकारी प्रयोग
जानते हैं :-

दिमाग तेज़ करने, यादाश्त की ताक़त बढ़ने का और बुद्धिवर्धक प्रयोग-

ब्राह्मी 3 ग्राम, शंखपुष्पी 3
ग्राम, छोटी इलायची 4 दाने, बादाम गिरी 7 दाने, छुहारा एक दाना, मिश्री 25 ग्राम
और मक्खन 25 ग्राम | बादाम गिरी और छुहारा को किसी मिटटी के बर्तन में रात को भिगो
दें | सुबह बादाम गिरी के छिलके और छुहारा की गुठली हटा दें और इलायची के दाने,
ब्राह्मी, शंखपुष्पी पिस लें | ब्राह्मी और शंखपुष्पी सूखी हुयी मिल जाती है, जड़ी-बूटी विक्रेता के यहाँ ये सारी चीज़ें मिल जाती हैं| इसके बाद मिश्री मिलकर पिस लें | फिर इन सब में
मक्खन मिला कर सेवन करें | ये व्यस्क व्यक्ति की मात्रा है, बच्चे इसकी चार मात्रा
बनाकर सेवन करें या अपनी पाचन शक्ति के अनुसार इसका उपयोग कम या अधिक अपनी आयु के
अनुसार कर सकते हैं | इसके  प्रयोग से
बुद्धि – स्मृति की वृधि होती है | स्मृति शक्ति या यादाश्त को बढ़ाने के लिए अति
उत्तम प्रयोग है | आपके मस्तिष्क को बल देने के साथ-साथ आपके शरीर को भी पुष्टि
देता है, बड़ा ही लाभकारी प्रयोग है | यहाँ आप प्रत्येक औषधि को चित्र के माध्यम से समझ सकते हैं –







How to
maximize your brain power?

Macopa Monnieri
is one of best and first herb to increase brain power. This is really amazing
herb to strengthen your brain. Today you will know the best herbal formula with
this herb to increase memory power, to increase mental health.

Memory booster
formula:


Macopa Monnieri
3 gm, Convolvulus Pluricaulis 3gm, Green Cardamom 3 gm, Almond nut 7 unit, Dry
dates 1 unit, Crystallized sugar lump 25 gm and Butter 25 gm

Preparation
and dose:

Almond nut
and dry date put in water in pottery cup in night time. And in the morning
remove the skin of almond nut and remove the seed of dry date then grind it
with macopa, Convolvulus, cardamom. After that mix sugar lump and butter. Your
formula is ready to use. Eat this once daily. This is one dose for man. For
child or less age people reduce the dose, you can make 2-3 dose of this amount
for children. Use it continue and see the benefits. This formula can be use
continuously for long time also. This combination increases your brain power
and makes it powerful and also makes your body healthy. 



YOU MAY ALSO LIKE;-


Home remedy for Arthritis and joint pain

Health benefits of Yograj Guggulu

How to remove Sty without medicine

Home remedy for bright white teeth

साँप काटने पर इलाज कैसे करें ?


WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *