गोली वाजिद अली शाह, मर्दाना कमज़ोरी की यूनानी दवा | Goli Wajid Shahi Review in Hindi



इसे गोली वाजिद अली शाह और गोली वाजिद शाही के नाम से भी जाना जाता है. तो आईये जानते हैं इसके फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल –  


जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है अट्ठारहवीं सदी के बादशाह के नाम पर ही इसका नाम रखा गया है. इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसे


Amber- 10mg
Zafran- 10mg 
Javitri- 20mg 
Jauzuba- 20mg 
Shilajit- 20mg 
Ajwain Khurasani-42mg
Maghze Akhrot -42mg
Tukhme Dhatoora- 42mg
Maghze Kaddu- 42mg
Tukhme Kahu- 42mg
Tukhme Khaskhash- 42mg
Maghze Pambadana- 42mg
Maghze Pista- 42mg
Afiyun- 49mg
Maghze Badam- 84mg
Musli Sembhal- 272mg
Qand- Q.S 


के मिश्रण से टेबलेट या गोली बनाया गया है जो की सुनहरे रंग की या गोल्ड कोटेड होती है. इसके कम्पोजीशन में यौन शक्ति बढ़ाने वाली जड़ी-बूटियों का मिश्रण है पर किसी तरह का भस्म या कुश्ता और सोना चाँदी नहीं है. 





गोली वाजिद अली शाह के फ़ायदे- 


जड़ी-बूटियों से बनी यह गोली मेल बॉडी ओर्गंस को एक्टिवेट करती है. मर्दाना कमज़ोरी को दूर करती है. Premature Ejaculation या जल्द फारिग़ हो जाना, यौनेक्षा की कमी, अनचाहे और अनजाने में वीर्य निकल जाना, लिबिडो की कमी, प्रॉपर इरेक्शन नहीं होना और Satisfaction की कमी जैसी प्रॉब्लम में फ़ायदेमंद है. 


मेल ऑर्गन के मसल्स को मज़बूत बनाकर, ताक़त और स्टैमिना देने में मदद करती है. 


गोली वाजिद शाही का डोज़ –


इसे लेने का तरीका यह है कि एक से दो गोली बिफोर टू आवर बेड एक ग्लास दूध के साथ. इसे खाना खाने के कम से कम दो घंटा बाद ही लें, या फिर जब खाना डाइजेस्ट हो चूका हो तब लेना चाहिए. हाई ब्लड प्रेशर, किडनी की बीमारी और हार्ट के मरीज़ इसका इस्तेमाल न करें. हमदर्द, शमा, रेक्स रेमेडीज, देहलवी जैसी यूनानी कम्पनी की यह दवा मिल जाती है. इसे घर बैठे ऑनलाइन ख़रीदें निचे दिए लिंक से – 


loading…
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *