एरण्ड पाक गठिया, अर्थराइटिस और वात रोगों की बेजोड़ दवा | Erand Pak for Arthritis, Joint Pain and Lumbago

एरण्ड पाक वात रोगों के लिए महान आयुर्वेदिक दवा है इसके इस्तेमाल से गठिया, जोड़ों का दर्द, अर्थराइटिस, जोड़ों की सुजन, जकड़न, कमरदर्द, लकवा, पक्षाघात जैसे हर तरह के वात रोग दूर होते हैं

जैसा कि आप जानते ही होंगे वात रोग जल्दी ठीक नहीं होते, और ठीक होते हैं तो सिर्फ़ आयुर्वेदिक दवाओं से ही

आयुर्वेद में वात रोगों को हाथी के जैसा बताया गया है और उस हाथी जैसे रोग को दूर करने के लिए एरण्ड पाक बेहद असरदार दवा है

पुराने से पुराने दर्द वाले वात रोगों को सिर्फ़ एरण्ड पाक ठीक करने की क्षमता रखता है अगर इसे निरंतर इस्तेमाल किया जाये

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है एरण्ड पाक का मुख्य घटक एरण्ड या रेड़ी है इसके अलावा इसमें दूध, घी, चीनी और त्रिकटु, त्रिजात, असगंध, सोया, पिप्लामूल, रेनुकाबिज, शतावर, पुनर्नवा, काली निशोथ, लौह भस्म, अभ्रक भस्म, जावित्री जैसी कई सारी जड़ी बूटियों के मिश्रण से पाक निर्माण विधि द्वारा इसका पाक बनाया जाता है



एरण्ड पाक के फ़ायदे – 

यह हर तरह के वात रोगों के लिए असरदार दवा है

जोड़ों की सुजन, जकड़न, गठिया, आमवात, साइटिका, कमर दर्द, फेसिअल पारालायसिस, रुमाटाइड Arthritis  या कोई भी वात रोग हो उसमे इस से फ़ायदा होता है
शरीर की सुजन को कम करता है और कब्ज़ या Constipation को दूर करता है


एरण्ड पाक की मात्रा और सेवन विधि-

1 से 2 चम्मच तक दिन में एक से दो बार दूध या हलके गर्म पानी से भोजन के बाद लेना चाहिए

यह पूरी तरह से सुरक्षित आयुर्वेदिक दवा है, इसका कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है
सैंकड़ों रोगियों पर प्रयोग कर हमने बेहद असरदार पाया है, इसका इस्तेमाल लम्बे समय तक करना चाहिए



अगर आप जोड़ों के दर्द या किसी भी तरह के वात रोगों के लिए अब तक इसका प्रयोग नहीं किया है तो इसे ज़रूर आजमाईये, तुरंत फ़ायदा तो नहीं दीखता पर पर लगातार इस्तेमाल करने से समस्या दूर होती है

बैद्यनाथ कंपनी का यह हर जगह आयुर्वेदिक मेडिकल में मिल जाता है, इसे ऑनलाइन भी ख़रीदा जा सकता है, ऑनलाइन ख़रीदें निचे दिए गए लिंक से-

दोस्तों अगर आपको साइटिका, लकवा, पक्षाघात, जोड़ों का दर्द, arthritis, कमर दर्द, Spondylosis जैसे किसी भी तरह के वातरोग से परेशान हैं तो इस विडियो को देखें और बनी-बनाई दवा भी मंगा सकते हैं. 100% इफेक्टिव, पूरी डिटेल्स यहाँ देखें

अगर दवा चाहिए तो यहाँ से आर्डर करें ऑनलाइन –वातरोग नाशक योग

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *