आम आदमी

            आम आदमी

(Story of a common man)



नाव चली जा रही थी। बीच मझदार में
नाविक ने

कहा,

नाव में बोझ ज्यादा है, कोई एक आदमी कम


हो जाए तो अच्छा, नहीं तो नाव डूब जाएगी।”


अब कम हो जए तो कौन
कम हो जाए
? कई लोग


तो तैरना नहीं जानते
थे, जो जानते थे उनके लिए


नदी के बर्फीले पानी
में तैर के जाना खेल


नहीं था। नाव में
सभी प्रकार के लोग


थे अफसर, वकील, उद्योगपति, नेता जी और


उनके सहयोगी के
अलावा आम आदमी भी।


सभी चाहते थे कि आम आदमी पानी में कूद जाए।


उन्होंने आम
आदमी से कूद जाने को कहा
,


तो उसने मना
कर दिया। बोला
,


जब जब मैं
आप लोगो से मदद को हाँथ फैलाता हूँ


कोई मेरी
मदद नहीं करता जब तक मैं


उसकी पूरी
कीमत न चुका दूँ
, मैं आप की बात


भला क्यूँ
मानूँ
?


जब आम आदमी
काफी मनाने के बाद


भी नहीं
माना
, तो ये लोग नेता के पास गए,


जो इन सबसे
अलग एक तरफ बैठा हुआ था।


इन्होंने
सब-कुछ नेता को सुनाने के बाद कहा
,


आम आदमी हमारी बात नहीं मानेगा तो हम उसे


पकड़कर नदी
में फेंक देंगे।”


नेता ने कहा,


नहीं-नहीं ऐसा करना भूल होगी। आम आदमी के


साथ अन्याय
होगा। मैं देखता हूँ उसे….

नेता ने
जोशीला भाषण आरम्भ किया जिसमें


राष्ट्र, देश, इतिहास, परम्परा की गाथा गाते हुए


देश के लिए
बलि चढ़ जाने के आह्वान में हाथ


ऊँचा करके
कहा


ये नाव नहीं
हमारा सम्मान डूब रहा है


हम मर मिटेंगे, लेकिन अपनी नैया नहीं डूबने देंगे


नहीं डूबने
देंगे
नहीं डूबने देंगे”….


सुनकर आम
आदमी इतना जोश में आया कि वह


नदी के
बर्फीले पानी में कूद पड़ा।


दोस्तों पिछले 65 सालो से आम आदमी के

साथ यही तो
होता आया है “

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now
Instagram Group Join Now

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *