जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है यह हाइपर एसिडिटी और गैस में तुरन्त फ़ायदा करने वाला सिरप है, तो आईये जानते हैं इसका कम्पोजीशन, फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -
यह एक एंटासिड सिरप है जिसमे एसिडिटी को कम करने की जानी-मानी जड़ी-बूटियाँ मिलायी गयी हैं. इसके कम्पोजीशन की बात करे तो इसमें त्रिवृत, भृंगराज, गिलोय और यष्टिमधु का मिश्रण होता है. इसे अंग्रेजी एंटासिड सिरप के बेस पर बनाया गया है जो कि पोपुलर दवा डाईज़ीन की तरह दीखता है. पर यह पूरी तरह से नेचुरल आयुर्वेदिक फ़ॉर्मूला है.
डाबर एक्टिव एंटासिड के फ़ायदे -
गैस, एसिडिटी और हाइपर एसिडिटी में क्विक रिलीफ के इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके इस्तेमाल से साधारण प्रॉब्लम में तो अच्छा फ़ायदा होता है पर क्रोनिक केस में बहुत ज़्यादा फ़ायदा नहीं होता. पुराने रोगों में कपर्द भस्म, मुक्ताशुक्ति भस्म, अविपत्तिकर चूर्ण और कामदुधा रस जैसी औषधियों का प्रयोग करना चाहिए.
डाबर एक्टिव एंटासिड का डोज़-
एक से दो स्पून खाना खाने के बाद या फिर जब भी ज़रूरत हो ले सकते हैं. यह ऑलमोस्ट सेफ़ दवा है, किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट या नुकसान नहीं होता है.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें