केश किंग एक पॉपुलर ब्रांड है जिसका नाम आपने सुना ही होगा, हेयर प्रॉब्लम के लिए यह एक अच्छा आयुर्वेदिक तेल है, तो आईये जानते हैं इसका कम्पोजीशन फ़ायदे और इस्तेमाल की पूरी डिटेल -
केश किंग आयल SBS Biotech नाम की कम्पनी का आयुर्वेदिक तेल है जो जड़ी-बूटियों के मिश्रण से बनाया गया है. इसके कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें भृंगराज, यष्टिमधु, मंजीठ, रक्त चन्दन, हरीतकी, विभितकी, लोध्र, स्थूलैला, जटामांसी, आँवला, कोला, निम्ब, मदयन्ति, ब्रह्मी और नागकेशर मिलाया गया है और इसे तिल तेल के बेस पर बनाया गया है.
आँवला, भृंगराज, ब्रह्मी और जटामांसी जैसी जड़ी बूटियां बालों को पोषण देने वाली जानी-मानी औषधियाँ हैं जिसे सदियों से प्रयोग किया जाता रहा है.
केश किंग हेयर आयल के फ़ायदे -
केश किंग हेयर आयल बालों की ऑलमोस्ट हर तरह की प्रॉब्लम के लिए असरदार आयुर्वेदिक तेल है. बालों का गिरना कम करता है, बालों को उचित पोषण देकर बालों की जड़ों को मज़बूत बनाता है.
समय से पहले बालों को सफ़ेद होने से बचाता है और सर में रुसी या Dandruff होने से बचाता है.
लगातार यूज़ करते हुवे इसका पूरा फ़ायदा लिया जा सकता है, पहली शीशी यूज़ करते हुवे ही इसका फ़ायदा आपको दिख सकता है. कुल मिलाकर देखा जाये तो बालों के लिए यह एक अच्छा तेल है जिसे नार्मल आदमी भी यूज़ कर सकता है. बालों को धोने के बाद बालों की जड़ों में और पुरे बाल में भी इसे लगाना चाहिए. यह हर जगह मिल जाता है, निचे दिए लिंक से ऑनलाइन भी ख़रीद सकते हैं.
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें