भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

23 मार्च 2017

राजवैद्य रसायन वटी, शीघ्रपतन और इरेक्टाइल डिसफंक्शन के लिए | Rajvaidya Rasayan Vati Review - Lakhaipurtv


रसायन वटी एक पोपुलर आयुर्वेदिक दवा है जो पुरुष रोगों के लिए यूज़ की जाती है, इसके इस्तेमाल से शीघ्रपतन, इरेक्टाइल डिसफंक्शन और इरेक्शन की प्रॉब्लम दूर होती है

इसके अलावा शारीरिक कमज़ोरी, थकान, चिंता, डीप्रेषण, नींद की कमी और नर्वसनेस जैसी प्रॉब्लम में भी फ़ायदा होता है

राजवैद्य रसायन वटी के कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें कई सारी जड़ी-बूटी और भस्मों का मिश्रण होता है 

इसमें लौह भस्म, यशद भस्म, मुक्त पिष्टी, जायफल, बंग भस्म, असगंध, दालचीनी, जावित्री, गोक्षुर, कौंच बीज, शुद्ध शिलाजीत, सोंठ, मिर्च, पीपल, आँवला, पिप्पली, केसर, मंजीठ, अनन्तमूल, ब्राह्मी, धाय का फूल, मुसली, शतावर, लता कस्तूरी और स्वर्णवंग का मिश्रण होता है, यह टेबलेट या गोली के रूप में होती है 



रसायन वटी के फ़ायदे- 

यह पुरुषों की यौन कमजोरी के लिए एक बेहतरीन दवा और टॉनिक है, इसके इस्तेमाल से ऑलमोस्ट हर तरह की सेक्सुअल प्रॉब्लम दूर होती है, मानसिक तनाव और स्ट्रेस को दूर कर कॉन्फिडेंस बढ़ाती है  

मेल ऑर्गन के मसल्स को ताक़त देती है, नसों की कमज़ोरी दूर कर पावरफुल इरेक्शन में मदद करती है 

रसायन वटी, बाजीकारक और स्तम्भन गुणों से भरपूर है, जल्द डिस्चार्ज नहीं होने देती लॉन्ग लास्टिंग इरेक्शन में मदद करती है 

प्रजनन अंगों और यूरिनरी सिस्टम पर अच्छा प्रभाव दिखाती है, मूत्रल या Diuretic है, पेशाब साफ़ लाती है, किडनी और ब्लैडर को इन्फेक्शन फ्री रखती है 

रसायन वटी का कम्पोजीशन ऐसा है जिस से वीर्य की गुणवत्ता में सुधार होता है, स्पर्म क्वालिटी और क्वांटिटी को बढ़ाती है 

शारीर की सामान्य कमज़ोरी को दूर करती है, नर्वस सिस्टम को ताक़त देती है
नींद की कमी, भूख नहीं लगना, खून की कमी, कमज़ोर पाचन शक्ति और समय से पहले बुढ़ापे के लक्षण को दूर करती है 

कुल मिलाकर देखा जाये तो यह 40 प्लस लोगों के लिए बेहतरीन दवा है 



रसायन वटी का डोज़- 

2 गोली सुबह नाश्ते के बाद और रात के खाने के बाद दूध के साथ लेना चाहिए, पानी के साथ भी लिया जा सकता है. इसे भोजन के बाद ही लें, ख़ाली पेट नहीं लेना चाहिए 

रसायन वटी आयुर्वेदिक मेडिकल से या फिर  घर बैठे निचे दिए गए लिंक से ऑनलाइन भी खरीद सकते हैं-


   




loading...
हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

2 टिप्पणियाँ:

 
Blog Widget by LinkWithin