गोक्षुरादि गुग्गुल एक जानी-मानी दवा है जिसका इस्तेमाल सदियों से होता आ रहा है, इसके इस्तेमाल से किडनी का डिसफंक्शन, किडनी ब्लैडर की पत्थरी, पेशाब की प्रॉब्लम, UTI, सुजन और प्रोस्टेट जैसी प्रॉब्लम दूर होती है
गोक्षुरादि गुग्गुल के कम्पोजीशन की बात करें तो इसमें गोक्षुर, शुद्ध गुग्गुल के अलावा सोंठ, मिर्च, पीपल, हर्रे, बहेड़ा, आँवला और मोथा का मिश्रण होता है, यह टेबलेट या गोली के रूप में बनायी जाती है
आईये अब जानते हैं गोक्षुरादि गुग्गुल के फ़ायदे-
गोक्षुरादि गुग्गुल के गुण की बात करें तो यह त्रिदोष नाशक,मूत्रल या डाई युरेटिक, एंटी इंफ्लेमेटरी और Analgesic दर्द कम करने वाले गुण भी पाए जाते हैं
इसका इस्तेमाल ख़ासकर पेशाब की प्रॉब्लम और पत्थरी के लिए किया जाता है
पेशाब कम होना, पेशाब में जलन होना, पेशाब को रोक नहीं पाना, पेशाब का इन्फेक्शन और प्रोस्टेट बढ़ जाने में इसके इस्तेमाल से फ़ायदा होता है
किडनी और ब्लैडर की पत्थरी या स्टोन में इसका इस्तेमाल ज़रूर करना चाहिए, यह पत्थरी के दर्द को कम करने में मदद करती है और पत्थरी घुल-घुलकर निकल जाती है. पत्थरी के लिए इसके साथ में हिमालया सीसटोन या हजरुल यहूद पिष्टी का भी इस्तेमाल करना चाहिए
यह किडनी के फंक्शन को ठीक करती है. प्रजनन अंग, मूत्राशय और मूत्रमार्ग या Urethra को हेल्दी बनाती है
यह पित्त को कम करती है, पाचन शक्ति सुधारकर भूख भी बढ़ाती है और कब्ज़ दूर करती है
गोक्षुरादि गुग्गुल के इस्तेमाल से गठिया, ओस्टियोआर्थराइटिस, यूरिक एसिड, ब्लड प्रेशर, हार्ट के रोग, महिला रोग, वीर्य विकार, शीघ्रपतन, वातरक्त, कोलेस्ट्रॉल में भी फ़ायदा होता है
गोक्षुरादि गुग्गुल का डोज़-
2 गोली दिन में 2 से तीन बार तक पानी के साथ लेना चाहिए
पूरी तरह से सुरक्षित आयुर्वेदिक दवा है, इसके इस्तेमाल से पेशाब बढ़ता है, पेशाब में यूरिया, क्रियेटनिन, प्रोटीन आने या दुसरे मूत्र रोगों में इसके साथ में चंद्रप्रभा वटी लेना चाहिए
इसे लॉन्ग टाइम तक यूज़ कर सकते हैं, ओस्टियोआर्थराइटिस जैसी प्रॉब्लम में इसे एक साल तक भी लेने से भी किसी तरह का कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है
हर उम्र के लोग इसका इस्तेमाल कर सकते हैं, सिर्फ़ प्रेगनेंसी में इसे नहीं लेना चाहिए
बैद्यनाथ, डाबर, पतंजलि जैसी कई सारी आयुर्वेदिक कंपनियां इसे बनाती हैं, आयुर्वेदिक मेडिकल से या फिर ऑनलाइन खरीद सकते हैं, निचे दिए लिंक से -
बेस्ट क्वालिटी का गोक्षुरादि गुग्गुल ऑनलाइन ख़रीदें हमारे स्टोर lakhaipur.in से - गोक्षुरादि गुग्गुल 100 ग्राम
0 टिप्पणियाँ:
एक टिप्पणी भेजें