भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

07 दिसंबर 2016

कामदेव चूर्ण कामशक्ति बढ़ाने की आयुर्वेदिक दवा | Kamdev Churna Male Power Booster



आज आप जानेंगे कामदेव चूर्ण के फ़ायदे के बारे में 

जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है आयुर्वेद में काम का मतलब होता है सेक्स और देव का मतलब होता है देवता 

अगर इसका शाब्दिक अर्थ निकाला जाये तो इसका मतलब हुवा काम या सेक्स का देवता

सेक्सुअल पॉवर बढ़ाने वाली यह दवा है इसलिए इसका नाम कामदेव रखा गया है 

कामदेव चूर्ण पुरुषों की सेक्स कमज़ोरी, शीघ्रपतन, वीर्य का पतलापन जैसी प्रॉब्लम को दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है 

कामदेव चूर्ण बहुत ही सिंपल पर असरदार जड़ी बूटियों से बनी दवा है इसमें शुद्ध कौंच बीज एक भाग, सफ़ेद मुसली 2 भाग, मखाना 4 भाग, तालमखाना 4 भाग, और मिश्री 5 भाग मिलाकर बनाया जाता है 

कई सारी आयुर्वेदिक कंपनियां इसे बनाती है, आयुर्वेदिक मेडिकल से या इसे ऑनलाइन भी ख़रीदा जा सकता है 

आईये अब जानते हैं कामदेव चूर्ण के फ़ायदे के बारे में- 

आयुर्वेद मतानुसार कामदेव चूर्ण एक उत्तम बाजीकारक औषधि है, बाजीकारक मतलब जल्द डिस्चार्ज नहीं होने देने वाली और सेक्सुअल पॉवर बढ़ाने वाली दवा है


इसके इस्तेमाल से शीघ्रपतन में फ़ायदा होता है, वीर्य विकार दूर होते हैं और वीर्य को गाढ़ा कर Sperm को Healthy बनाता है 

Sperm count या शुक्राणुओं की संख्या को भी बढ़ाता है 

स्वप्नदोष या नाईटफॉल और धात की प्रॉब्लम में फ़ायदा होता है 

शरीर को ताक़त देता है और अन्दर से स्टैमिना को बढ़ाता है, शारीरिक बल को बढ़ाकर स्वास्थ सुधारता है 

सफ़ेद मुसली, कौंच बीज और तालमखाना के कॉम्बिनेशन से यह सेक्स की इच्छा को बढ़ाता है, जिन लोगों को सेक्सुअल इंटेरेस्ट की कमी हो उनके लिए भी फायदेमंद है 


कामदेव चूर्ण का डोज़- 

3 से 6 ग्राम तक सुबह शाम दूध या पानी के साथ भोजन के बाद लेना चाहिए 

यह पूरी तरह से सुरक्षित आयुर्वेदिक दवा है लॉन्ग टाइम तक भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ऑनलाइन ख़रीदें निचे दिए गए लिंक से -




अगर आप विदेश में हैं तो यहाँ क्लिक करें 

तो दोस्तों ये थी आज की जानकारी आयुर्वेदिक दवा कामदेव चूर्ण के फ़ायदे और इस्तेमाल के बारे में 






loading...
हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

0 टिप्पणियाँ:

एक टिप्पणी भेजें

 
Blog Widget by LinkWithin