भारत की सर्वश्रेष्ठ आयुर्वेदिक हिन्दी वेबसाइट लखैपुर डॉट कॉम पर आपका स्वागत है

12 अक्तूबर 2016

शिलाजीत के फ़ायदे, यौन शक्ति बढ़ाएं चुस्ती-फुर्ती लायें | Shilajit Ke Fayde | Benefis of Shilajit


शिला का मतलब पत्थर होता है और जीत मतलब गोंद या स्राव इसलिए इसे शिलाजीत कहते हैं 

गर्मी के महीने में सूर्य की तेज किरणों से पवर्त की शिलाओं से लावे की तरह पिघल कर यह बाहर निकल आता है जिसे बाद में इकट्ठा कर लिया जाता है. शिलाजीत की गंध बिल्कुल अच्छी नहीं होती, यह घोड़े की पेशाब की तरह स्मेल करता है. 

हिमालय के क्षेत्र में यह सबसे ज्यादा पाए जाते हैं। शिलाजीत का वैज्ञानिक नाम Asphaltum है और इसे अंग्रेजी में Mineral Pitch और Vegetable Asphalt भी कहा जाता है.


आयुर्वेदिक चिकित्सा में सदियों से शारीरिक और मानसिक ताकत के लिए दवा के रुप में इस्तेमाल किया जा रहा है

शिलाजीत को इंडियन वियाग्रा भी कहा जाता है। इसके सेवन से शारीरिक कमजोरी तो दूर होती ही है, यौन शक्ति बढ़ाने में यह सबसे असरदार दवा है। आयुर्वेदिक ग्रंथों में इसे ‘ईश्वर का अमृत’ भी कहा गया है 

इसमें काफी मात्रा में Fulvic Acid पाया जाता है। इस एसिड के कारण ही इसमें सारे पोषक तत्व घुल जाते हैं। इसके अलावा शिलाजीत में कई विटामिन, मिनरल्स और ट्रेस मिनरल्स कुदरती रुप में पाए जाते हैं और इसमें काफी मात्रा में एंटी ऑक्सीडेंट के गुण भी पाए जाते हैं

इसे कभी भी कच्चे रुप में नहीं खानी चाहिए, इसे पहले शुद्ध किया जाता है और इसके बाद ही पाउडर या कैप्सूल बनाए जाते हैं

शिलाजीत के इस्तेमाल से कई सारी शास्त्रीय आयुर्वेदिक औषधियां बनायी जाती हैं जिनमे चन्द्रप्रभा वटी, शिलाजित्वादी लौह और शिलाजीत वटी प्रमुख हैं 


शिलाजीत पोषक तत्वों से भरपूर एक बेहतरीन हेल्थ टॉनिक है जिसके इस्तेमाल से आप हमेशा चुस्त, एक्टिव और जवान रह सकते हैं 

शिलाजीत एक बेहतरीन एंटी एजिंग है इसके इस्तेमाल से एजिंग की प्रक्रिया धीमी हो जाती है

अगर आप समय से पहले बूढ़े या थके-थके नजर आ रहे हैं तो शिलाजीत का सेवन करें। इसमें 85 फीसदी से ज्यादा मिनरल्स पाए जाते हैं जो बिमारियों को दूर भगाते हैं और रोग प्रतिरोधी क्षमता को को बढ़ाता है .यह हड्डियों में कैल्शियम बनाकर हड्डियों को मजबूत बनाता है 

यौन शक्तिवर्द्धक (Shilajit for Sex Desire Stimulation)

सदियों से आयुर्वेद में शिलाजीत को यौन शक्ति वर्द्धक दवा के रुप में इस्तेमाल किया जा रहा है। यह पुरुषों में वीर्य और शुक्राणुओं की संख्या बढ़ाता है और सेक्स हार्मोन को भी नियंत्रित करता है।


शिलाजीत को इंडियन वियाग्रा कहा जाता है। शीघ्र स्खलन, शीघ्रपतन और ओर्गाज्म (Orgasm) सुख से वंचित लोगों में यह कामोत्तेजना बढ़ाने का काम करता है।

टेंशन और मानसिक थकावट दूर करने के लिए-

शिलाजीत के सेवन से नर्वस सिस्टम सही से काम करता है। मानसिक थकावट, अवसाद, तनाव और चिंता से लड़ने के लिए शिलाजीत का सेवन करना चाहिए। 

इससे स्मरण शक्ति भी बढ़ती है, किसी भी काम करने में मन लगता है। दिमागी ताकत के लिए प्रतिदिन एक चम्मच मक्खन के साथ शिलाजीत का सेवन लाभदायक होता है 

दिल की बीमारी और कोलेस्ट्रॉल के लिए-

शिलाजीत दिल के सेहत के लिए भी अच्छा है। दिल के साथ-साथ यह ब्लड प्रेशर को कण्ट्रोल करता है और कोलेस्ट्रॉल को बढ़ने नहीं देता 

पाचनतंत्र के लिए-

शिलाजीत शरीर के पाचन तंत्र को भी मजबूत करता है। इसके सेवन से अपच, गैस, कब्ज और पेट के दर्द जैसी बिमारियां खत्म होती हैं।


किडनी और अंत:स्राव ग्रंथि (Endocrine Glands) के लिए-

शिलाजीत के सेवन से किडनी, पैन्क्रियाज़ और थायराइड ग्लैंड भी सही से काम करते हैं। यह ब्लड सर्कुलेशन के लिए भी अच्छा है

डायबिटीज के लिए-

इसके सेवन से डायबिटीज भी कंट्रोल में रहता है। यह रक्त में शर्करा के स्तर को नियंत्रित करता है और शरीर से हानिकारक टॉक्सिंस बाहर निकालने का काम करती है।

इसके अलावा भी शिलाजीत कई फ़ायदे हैं जैसे -रोग प्रतिरोधी क्षमता को मजबूत बनाता है, सांस की बिमारियों में, कफ़, गठिया और जोड़ों के दर्द, सूजन, पेशाब और किडनी की बीमारी, एनिमिया, अल्सर,अल्जाइमर, पीलिया, मिर्गी, प्रोस्टेट, मोटापा, ल्यूकोरिया वगैरह में इसके इस्तेमाल से फ़ायदा होता है 


शिलाजीत का डोज़ और इस्तेमाल करने का तरीका -

शुद्ध शिलाजीत 250 मिलीग्राम से 500 मिलीग्राम तक सुबह शाम शहद, घी, मक्खन या दूध के साथ लेना चाहिए 

शिलाजीत को सहायक औषधियों के साथ लेने से बहुत ज़्यादा फ़ायदा होता है जैसे हार्ट की प्रॉब्लम के लिए अर्जुन के छाल के साथ लें 

शीघ्रपतन और यौन दुर्बलता के लिए कौंच बीज, असगंध या सफ़ेद मुसली के साथ लेने से बहुत फ़ायदा होता है


इसी तरह से बीमारी के हिसाब से किसी जड़ी-बूटी के साथ लिया जाये तो तुरंत लाभ मिलता है. शिलाजीत कैप्सूल ऑनलाइन ख़रीदें निचे दिए लिंक से -

  

Watch here on YouTube

loading...
हमारे विशेषज्ञ आयुर्वेदिक डॉक्टर्स की टीम की सलाह पाने के लिए यहाँ क्लिक करें
Share This Info इस जानकारी को शेयर कीजिए
loading...

1 टिप्पणियाँ:

  1. Hi, ARE YOU SEARCHING FOR AN ALTERNATIVE SOLUTION FOR AN HEALTH PROBLEM OR YOU KNOW OF SOMEONE SUFFERING FROM AN INCURABLE DISEASE? I ADVICE YOU CONTACT DR.CHARLES A VERY STRONG SPIRITUAL DOCTOR FROM AFRICA WHO PREPARES ALTERNATIVE HERBAL MEDICINE FOR SICK PATIENT WITH HIV, CANCER, HERPES, DIABETES AND OTHER DEADLY DISEASE HE ALSO HELP IN MARITAL AND SPIRITUAL PROBLEMS. HE IS WELL TRUSTED AND RELIABLE MAN WHO I HAVE BEEN WORKING WITH FOR YEARS. AM A NURSE AND I ALWAYS REFER PATIENT WITH INCURABLE DISEASE TO THIS MAN.
    YOU CAN CONTACT HIM ON WHATSAPP +2348071180211
    drcharleshomeofsolution@gmail.com
    http://drcharlesherbalmed.wixsite.com/drcharles

    जवाब देंहटाएं

 
Blog Widget by LinkWithin